Watch: इमारत में आग लगने के बाद पिता ने बेटे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस रेस्क्यू अभियान का वीडियो अधिकारियों के कैमरे में कैद हो गया और उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट किया है. इस वीडियो में कई पुलिसकर्मीयों को आग और धुएं में घिरी इमारत के पास दिखाया गया है.
अमेरिका के न्यू जर्सी में साउथ ब्रंसविक पुलिस विभाग ने एक बहुमंजिला इमारत में आग लग जाने के दौरान का एक रेस्क्यू वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत में आग लगी हुई है. इसकी तीसरी मंजिल पर एक पिता और उसका 3 साल का बेटा आग में फंसा हुआ है.
ऐसे में मौके पर मौजूद बचाव कर्मी पिता से बेटे को नीचे ड्राप करने को बोलते हैं. पिता के बच्चे को तीसरी मंजिल से नीचे ड्राप करते ही वह उस बच्चे को पकड़ लेते हैं. उसके बाद वह पिता को भी उसी मंजिल से जंप करने को बोलते हैं. उनके ऐसा करने पर वह पिता को भी कैच कर लेते हैं. दरअसल पिछले हफ्ते साउथ रिज वुड अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स की दूसरी और तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी. इस आग में तीसरी मंजिल पर एक 3 साल का बच्चा और उसके पिता फंस गये थे जिसको पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने संयुक्त रूप से बचाया था.
Rescue captured on officers' body worn camera. Dad throws child out 2nd floor window to officers and firefighters, then jumps to escape flames consuming apartment building. pic.twitter.com/Ku5jQ6sOUy
— So Brunswick PD (@SoBrunswickPD) March 7, 2022
पुलिस अधिकारियों के कैमरे में कैद हुआ वीडियो
इस रेस्क्यू अभियान का वीडियो अधिकारियों के शरीर में पहने कैमरे में कैद हो गया. अब पुलिस विभाग ने इसी वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. इस वीडियो में कई पुलिस अधिकारियों को आग की लपटों और धुएं में घिरी धधकती इमारत के पास दिखाया गया है. सभी पुलिस कर्मी इस वीडियो में इमारत के नीचे इकट्ठा दिखाये दे रहे हैं और दूसरी मंजिल में फंसे मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति से बच्चे को गिराने का आग्रह करते हैं.
इस वीडियो में एक अधिकारी बच्चे को ड्राप करता हुआ देखा जा सकता है जिसमें वह लगातार कह रहा है कि आप बच्चे को नीचे ड्राप करिये मैं उसको पकड़ लूंगा. बच्चे को पकड़ने के बाद वह We Got Him (हमने उसे पकड़ लिया) कहते हुए देखा जा सकता है.