Galgotias University: दुनिया बड़ी अनिश्चित जगह है. किस वक्त कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. कभी-कभी बड़ी से बड़ी  बात भी लोग बात से सुलझा रहते हैं. लेकिन कभी-कभी छोटी सी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश की गलगोटिया यूनिवर्सिटी में. यूनिवर्सिटी में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोमोज खाने को लेकर तगड़ा विवाद हुआ. विवाद इतना बड़ा की मारपीट तक पहुंच गया. सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 


मोमोज खाने को लेकर चले लात घूंसे


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे  इस वीडियो में छात्रों के दो गुट आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो उत्तर प्रदेश की गलगोटिया यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मोमोज खाने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था. और बढ़ते-बढ़ते यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई. दोनों ही गुटों के छात्रों ने एक दूसरे पर खूब लात घूंसे बरसाए.


वीडियो में साफ देखा जा रहा है बड़े ही खतरनाक तरीके से दोनों गुट आपस में मारपीट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कॉलेज छात्रों की लड़ाई गई है वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @Vershasingh26 नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसे अब तक 1200 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 






 


लोग कर रहे हैं कमेंट्स


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोग तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. कुछ गुस्सा दिखा रहे हैं तो कुछ मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'माता-पिता का पैसा बर्बाद करना आता है, पढ़ने से कोई मतलब नहीं, पैरेंट्स मेहनत का पैसा देते हैं यह खा पी कर मौज करते हैं, 3,4 साल बाद खाली हाथ वापस चले जाएंगे...'. एक और यूजर कमेंट करते हुए लिखा है.'ट्राइसिटी वालो.. शरम करो.. काहे पीछे पड़े हो लड़के के..कभी कॉलेज नहीं गए क्या.. सारे गधे भर के लिए क्या ट्राइसिटी में..'. 


यह भी पढ़ेंं: Watch: पुलिस वाले की दरियादिली देख आप भी करेंगे सैल्यूट, ठंड में बंदर के लिए जो किया उसकी खूब हो रही तारीफ