CCTV Viral Video: समय पर फूड डिलीवरी होने से लोगों का खासा समय बच पा रहा है. लोगों की डेली लाइफ और भी ज्यादा आसान होती जा रही है. लोगों को अब मार्केट जाने की भी जरूरत नहीं लग रही है. डिलीवरी ऐप्स और प्लेटफार्म ने इन सभी चिंताओं को दूर कर दिया है. लोग इन ऐप्स और प्लेटफॉर्म का जमकर इस्तेमाल भी कर रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो ने उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में कंपनी के लिए काम करने वाले एक डिलीवरी एजेंट ने कथित तौर पर एक ग्राहक के दरवाजे से जूते चुरा लिए. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लोग अब अपने अपने तरीके इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कंपनी के लिए काम करने वाले एक डिलीवरी एजेंट ने कथित तौर पर एक ग्राहक के दरवाजे से जूते चुराए. यह एक सीसीटीवी फुटेज है, जिसे कैप्टन मोनिका खन्ना (@flywithmonicaa) के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक अपार्टमेंट का दरवाजा नजर आ रहा है. वहीं, यूजर ने डिलीवरी पर्सन की हरकत के बारे में कैप्शन में पूरी जानकारी भी दी है. 






 


यूजर ने दी ये जानकारी


यूजर ने बताया कि डिलीवरी एजेंट रात 8 बजे से ठीक पहले दरवाजे पर पहुंचा. यहां वह ऑर्डर देकर लिफ्ट में चढ़ते नजर आ रहा है. कुछ ही देर में वह वापस आता है और अपनी जैकेट खोलता हुआ देखा जाता है इसके बाद वह घर के बाहर रखे जूतों को अपनी जैकेट में छिपा लेता है. बता दें कि इस वीडियो को अब 23 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इंस्टाग्राम यूजर ने गंभीर सुरक्षा चिंता भी जाहिर की है. 


ये भी पढ़ें-


Watch: पाकिस्तान के वीजा ऑफिस में मचा हड़कंप, अचानक TV पर चल गई अश्लील फिल्म, सामने आया Video