Watch : इस लड़के ने किया ऐसा खतरनाक 'नागिन डांस' कि देखकर उड़ जाएंगे सांप के भी होश
Viral Video : भारतीय शादी में डांस आम बात है, दूल्हे के दोस्त और परिवार वाले घुड़चढ़ी के दौरान खूब नाचते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का खतरनाक डांस करता है.
![Watch : इस लड़के ने किया ऐसा खतरनाक 'नागिन डांस' कि देखकर उड़ जाएंगे सांप के भी होश Watch funny dance video, a boy dance so funny during Ghudchadi, video getting viral Watch : इस लड़के ने किया ऐसा खतरनाक 'नागिन डांस' कि देखकर उड़ जाएंगे सांप के भी होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/08fd154c55daef396f35507ad3ec430f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video : शादी में डांस (Dance in Wedding) के कई वीडियो (Video) आपने देखे होंगे. इस दौरान कुछ लोग अपने अच्छे डांस की वजह से वाहवाही बटोरते हैं, तो कुछ ऐसे होते हैं जो अपने फनी डांस से सोशल मीडिया (Social Media) पर धूम मचा देते हैं. धूम मचाने वाला ऐसा ही एक फनी डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का जिस अंदाज में नागिन डांस (Nagin Dance) करता है, उसे देखकर उसके सामने आने की हिम्मत इंसान तो क्या खुद सांप को भी नहीं होगी. चलिए फिर देखते हैं ये मजेदार वीडियो, जो आपको खूब हंसाएगा.
डांस ऐसा कि दूसरे छोड़ देते हैं मैदान
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Video) में आप देखेंगे कि किसी की बारात जा रही है. इस दौरान दूल्हे के कुछ दोस्त नाच रहे होते हैं. इनमें से एक लड़का नागिन डांस स्टेप को इस तरह करने लगता है कि उसके सामने कोई टिकता ही नहीं है. दरअसल वह इतने जोर-जोर से अपने हाथ को घुमाने लगता है कि चोट के डर से हर कोई उसके सामने से हट जाता है. वह अकेले काफी देर तक डांस करता है. उसके डांस स्टेप को देखकर वहां मौजूद लोग भी खूब एंजॉय (Enjoy) करते हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Watch: David Warner पर फिर चढ़ा Pushpa का रंग, इस बार एक्शन सीन में लगा रहे ‘सिक्स’
लोगों को खूब हंसा रहा वीडियो
सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी लड़के के इस डांस स्टेप्स को देखकर खूब हंस रहे हैं. वह लड़के के इस खतरनाक नागिन डांस को कई बार देख रहे हैं. वीडियो (Video) को अभी तक 3 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे जमकर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. कुछ यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट भी किया है.
ये भी पढ़ें : Watch : खूबसूरत दिखने के चक्कर में लड़की ने किया मेकअप, लेकिन फिर जो हुआ वह देखकर हो जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)