Watch: तेज रफ्तार गाड़ियों ने रौंदा, फिर भी बची बच्ची की जान, खौफनाक वीडियो देख लोग बोले- 'चमत्कार से कम नहीं'
Accident Video: सड़क हादसे का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
Accident Viral Video: छोटे बच्चों को अक्सर मां-बाप बहुत संभालकर घर से बाहर ले जाते हैं. कई बार मां-बाप की एक गलती की वजह से बड़ा दुर्घटना घट जाती है. यहां तक कि इस हादसे में बच्चे की जान तक चली जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों सड़क हादसे का एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस खतरनाक वीडियो को देख लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में एक बच्ची को सड़क पर तेज रफ्तार वाहन रौंदते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि बच्ची फिर भी जिंदा बच जाती है. इसके बाद बच्ची की मां वहां आती है उसे ले जाती है. वीडियो देखने के बाद लोग चमत्कार होने का दावा भी कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची सड़क के बीचोबीच खड़ी है. इतने में एक बाइक वाला आता है और उसे तेज झटका देता है. इतना ही नहीं, एक के बाद एक वाहन बच्ची के आसपास से गुजरते हैं और उसे झटका देकर तेजी से निकल जाते हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात है कि बच्ची को खरोच तक नहीं आता है. बाद में बच्ची की मां आकर उसे वहां से ले जाती है. सड़क हादसे का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
God works in mysterious ways 🙏 (the first hit saved her life) pic.twitter.com/Vxs1RyJBUO
— paymeincrypto 📈📊 (@alwayswinning69) November 28, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'ये किसी चमत्कार से कम नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'मां-बाप की एक गलती से बच्चे की जान तक जा सकती है.'
ये भी पढ़ें-