Little Girl Performing Stunts: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी कुछ देखने को मिलता है. यहां जरूरी जानकारी से लेकर फनी मीम्स और शॉर्ट वीडियो तक, काफी तेजी से वायरल होते हैं. वहीं अच्छी वीडियोज को लोग पसंद भी करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर कई लोग अपने टैलेंट का वीडियो बनाकर लोगों के बीच साझा कर रहे हैं. इनमें से कई वीडियोज तो लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आती है कि वो रातो रात वायरल हो जाता है.
इसी कड़ी में हम एक छोटी बच्ची का वीडियो लाए हैं. इसे सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा ढ़ेर सारा प्यार मिल रहा है और यह काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक बच्ची स्टंट परफॉम करती नजर आ रही है. हालांकि वीडियो की सबसे खास बात ये है कि इसमें बच्ची के साथ उसका पालतू कुत्ता भी स्टंट कर रहा है.
बता दें कि इस वीडियो को सबसे पहले बुइटेन्गेबिडेन नाम के ट्विटर अकाउंट से साझा किया गया था. वहीं नन्ही बच्ची और कुत्ते के इस वीडियो को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसे अबतक 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में दोनों का कोऑर्डिनेशन देखना काफी रोमांचित और हैरान करने वाला है. हम यकीन के साथ कह सकते हैं कि इन वीडियोज को देखकर आप सभी लोटपोट हो जाएंगे.
छोटी बच्ची अपने पालतू कुत्ते के साथ कर रही है स्टंट
दरअसल इस 1 मिनट के वीडियो में, एक छोटी लड़की को अपने पालतू कुत्ते के साथ कुछ अद्भुत स्टंट करते देखा जा सकता है. कुत्ता होशियार है और नन्हीं बच्ची के इशारे पर उसके साथ स्टंट कर रहा है. वीडियो इतना परफ्केक्ट है कि आपको जरूर लगेगा कि इस परफॉर्म करने से पहले दोनों ने इस स्टंट का अभ्यास करने में काफी समय बिताया होगा.
यूजर कर रहे हैं तारीफ
वहीं छोटी बच्ची और उसके कुत्ते के इस मनमोहक वीडियो पर इंटरनेट यूजर ने अपन प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ यूजर ने बच्ची के मासूमियत की जमकर तारीफ की तो कुछ यूजर का कहना है कि ये वीडियो बहुत ज्यादा इंटरटेनिंग है. जिसे देखकर उनकी मुस्कुराहट रुक नहीं पा रही है.