Odisha Viral Video: ओडिशा के अंगुल जिले में एक जंगली हाथी को परेशान करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आया है. हाथी का पीछा करते समय शख्स ने पहले उसे छेड़ा और फिर उसकी पूंछ खींचकर उकसाया. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने शख्स पर कार्रवाई की है. इस वीडियो पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुशांत नंदा ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
वन अधिकारी ने शेयर किया वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स पहले जंगल में जाता है. फिर हाथी का पूंछ पकड़कर उसे हमला करने के लिए उकसाता है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'यह मामला अंगुल जिले का है. हाथी को छेड़ने वाले व्यक्ति और स्थान के बारे में जानकारी देने वाले को गोपनीय रखते हुए उचित पुरस्कार दिया जाएगा. हम ऐसे बेवकूफों के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. या तो हाथी तुम्हें रौंदेगा या हमारा कानून.'
हाथी को उकसाने वाला शख्स गिरफ्तार
हाथी को उकसाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुशांत नंदा ने एक और पोस्ट में लिखा, 'अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम दिलीप साहू है. उन्हें जितना संभव हो उतना शर्मिंदा करने के लिए रीट्वीट करें ताकि वह दोबारा ऐसी गलती दोहराने की हिम्मत न करें.
ये भी पढ़ें-