Watch: हार्ड ट्रेनिंग वाले NDA कैडेट्स की ‘सॉफ्ट परफॉर्मेंस’ आपके खराब मूड को भी कर देगी ठीक
Viral Video : नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) कैडेट्स का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैडेट्स किसी परफॉर्मेंस से पहले प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. देखिए मजेदार वीडियो.
![Watch: हार्ड ट्रेनिंग वाले NDA कैडेट्स की ‘सॉफ्ट परफॉर्मेंस’ आपके खराब मूड को भी कर देगी ठीक Watch NDA Cadets Practice before live performance, video this viral video Watch: हार्ड ट्रेनिंग वाले NDA कैडेट्स की ‘सॉफ्ट परफॉर्मेंस’ आपके खराब मूड को भी कर देगी ठीक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/91c04d3719a35ba796087f560e8412cb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video : नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) का नाम आपने सुना ही होगा. इसे लेकर आपके दिमाग में एक सख्त, गंभीर और काबिल ऑफिसर्स देने वाले संस्थान की छवि बनी होगी. यह सच भी है कि यहां की ट्रेनिंग काफी सख्त होती है. अनुशासन को यहां प्राथमिकता दी जाती है. इन सबके बीच ट्रेनिंग (NDA Training) ले रहे छात्र दूसरे फील्ड में भी टैलेंट दिखाते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो को आप भी खूब एंजॉय करेंगे. चलिए देखते हैं वीडियो.
एनडीए में रिकॉर्ड किया गया वीडियो
यह वायरल वीडियो (Viral Video) नेशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) के स्क्वाड्रन एंटे रूम में रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एनडीए के कुछ जवान एक रूम में गानों (Song) पर प्रैक्टिस कर रहे हैं. एक जवान गिटार बजा रहा है, जबकि दूसरा ड्रम बजाता है. बाकी लोग एक साथ गाना गाकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. गाने की शुरुआत होती है, ‘नैना मिलाय के’... इसके बाद इसी ट्रैक पर ये लोग गाना बदल देते हैं. अब गाना आता है ‘मांगा जो मेरा है, जाता क्या तेरा है’... इसके कुछ लाइन गाने के बाद फिर नया गाना मर्ज हो जाता है. इस बार गाना ‘तेनु दिल दा वास्ता’.. गाने लगते हैं. अब ये लोग ‘तेरी मेरी गलां हो गई मशहूर, कर न कभी मुझे अखियों से दूर’... गाते हैं. जिस तरीके से ये लोग गाने को मर्ज करते हैं उसे देखकर हर कोई एंजॉय कर रहा है.
An evening in the Squadron Ante Room at National Defence Academy..
— SirishaRao (@SirishaRao17) February 2, 2022
Practicing for Batallion Entertainment, I guess :)
Lovely ☺️ pic.twitter.com/WqbcNPY1TF
ये भी पढ़ें : Trending News: नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा मास्क, सिर्फ नाक को ढकेगा लेकिन कोरोना समेत कई समस्याओं से लड़ेगा!
4.5 लाख से ज्यादा व्यू
सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए एनडीए का ऐसा चेहरा लोगों पहले कभी नहीं देखा होगा. यही वजह है कि यह वीडियो (Video) इतना वायरल हो रहा है. अबतक इस वीडियो को करीब 4.5 लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को लोग खबू शेयर और रीट्वीट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: क्या इस तरह भी होती है पेट्रोल की चोरी? मजाक में बना यह वीडियो आपको करेगा अलर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)