Ind vs NZ World Cup Semifinal Match: बुधवार (15 नवंबर) को खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया की इस जीत से पाकिस्तानी फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं और अंपायर पर तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाकिस्तानी फैन अंपायर पर रोहित शर्मा को टॉस जिताने का आरोप लगा रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, यूजर्स इस शख्स की जमकर क्लास भी लगा रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स कहता है कि अब सेमीफाइनल की टॉस होने वाली है. अब रोहित शर्मा कॉइन फेंकेगा. अब ये सिक्के को दूर फेंकेगा और मैच रेफरी बोलेगा कि रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है. शख्स कहता है कि इससे बेहतर होता कि मैच ही नहीं करवाते. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. लोग इस शख्स की जमकर क्लास लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हमारे यहां ऐसा ही होता है.', एक और यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान के लोग हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं.', वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'हर बार का रोना है पाकिस्तानियों का.'
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचा भारत
वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 70 रनों से हरा दिया है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई. डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए. जबकि, मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लिए. भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है.