Shadi me Roti Banane ka Video: इन दिनों शादियों की सीजन चल रहा है. शादियों में खाने के लिए लोगों की लंबी कतारें भी देखी जा सकती हैं. शादियों में लोग खाने के लिए सेल्फ सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. यानि लोग खुद से खाना अपने प्लेट में रखते हैं और जरूरत के हिसाब से खाते हैं. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शादी में आए लोग खुद से रोटी बनाते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोग इसे देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, यह वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग हाई-फाई शादी में पहुंचे हैं. वहां लोग खुद से खाना ले रहे हैं. वहीं, लोगों को गैस पर खुद से रोटी सेकते भी देखा जा सकता है. हाई-फाई शादी में इस तरह का नजारा देख लोग हैरान हैं और जमकर मजे ले रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि शादियों में नई चीज देखने को मिली. लोग अब खुद से रोटी भी बना रहे हैं. वीडियो को अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.


 






वायरल वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या जमाना आ गया है.' एक और यूजर ने लिखा, 'क्या अब सब्जियां भी खुद काटनी पड़ेगी', एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'आगे से थाली भी खुद धोनी पड़ सकती है.'


ये भी पढ़ें-


'छोड़ दो सॉफ्टवेयर कंपनी, चांदनी चौक पर लहंगा बेचो', शख्स की अनोखी सलाह से हैरान रह गए लोग, पोस्ट वायरल