Watch: वाह बेटे मौज कर दी! शख्स ने कार से किया ऐसा खतरनाक स्टंट, Video देखने वाले बोले- तुम तो बड़े हैवी ड्राइवर निकले...
Dangerous Car Stunt: 17 सेकेंड के एक क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे एक व्यक्ति बल्लियों (पेड़ के तनों) की पुल बनाकर अपनी गाड़ी के एक छोड़ से दूसरे छोड़ ले जाता है.
![Watch: वाह बेटे मौज कर दी! शख्स ने कार से किया ऐसा खतरनाक स्टंट, Video देखने वाले बोले- तुम तो बड़े हैवी ड्राइवर निकले... Watch: person did such a dangerous stunt with the car, those watching the video said - you turned out to be a big heavy driver... Watch: वाह बेटे मौज कर दी! शख्स ने कार से किया ऐसा खतरनाक स्टंट, Video देखने वाले बोले- तुम तो बड़े हैवी ड्राइवर निकले...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/b321dc8c150f01df2299c460bad6e9c7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dangerous Car Stunt: बहुत पुरानी कहावत है 'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी'. इतना ही नहीं अक्सर आपने लोगों को ये भी कहते सुना होगा कि गाड़ी आराम से चलाएं, जिससे कोई घटना नहीं घटे. लेकिन, आज कल लोग स्टंट के जोश में कहां हि सावधानी का ख्याल रख पाते हैं. उन्हें तो बस जुनून सवार रहता है कि कुछ अलग और धमाकेदार करें, जिससे उनकी पहचान हो और उन्हें लोग जान सके
बारिश के मौसम में जैसे ही सड़कों पर पानी आता है वैसे ही मौत का स्टंट करने वाले भी आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब जगहों पर कार चलाते तो आपने कितनी ही वीडियोज देखी होगी लोकिन एक इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आपकी धड़कनें रुक जाएगी.
एक छोड़ से दूसरे छोड़ ले जा रहा था गाड़ी
दरअसल 17 सेकेंड के एक क्लिप में दिखाया गया है कि कैसे एक व्यक्ति बल्लियों (पेड़ के तनों) की पुल बनाकर अपनी गाड़ी के एक छोड़ से दूसरे छोड़ ले जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी सी नहर के उपर दो बल्लियां रखी गई है. ये बल्लियां बिल्कुल गाड़ी के चक्के के डिस्टेंस पर रखी गई है.
वहीं वीडियो बनाने वाला एक व्यक्ति दूर से स्टंट कर रहे व्यक्ति को प्रोत्साहित कर रहा है. कैमरे में उसकी आवाज भी कैद हो रही है जिसमें वह मजाकिया अंदाज में कह रहा है, 'भाई तुम तो हैवी ड्राइवर निकले'.
ये भी पढ़ें: Watch: क्या हुआ जब बर्फ पर रखा गया खौलता हुआ लावा? अजूबे से कम नहीं ये हैरतअंगेज वीडियो!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)