रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के 2000 रुपये के नोट वापस लेने के नोटिफिकेशन के बाद से कई दुकानदार और पेट्रोल पंप मालिक इसे लेने से मना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूपी के जालौन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पेट्रोल भरवा रहा है. वहीं, जब वह दो हजार का नोट देता है तो वहां मौजूद कर्मचारी लेने से मना कर देते हैं. इतना ही नहीं, वह कर्मचारी वापस गाड़ी की टंकी से पेट्रोल निकाल भी लेते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से इसपर चर्चा काफी गर्म है.

दरअसल, ये मामला जालौन के मुख्यालय उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप का बताया जा रहा है. वीडियो में पंप कर्मी से ग्राहक कहता है कि सरकार ने 30 सितंबर तक 2000 का नोट चलन में रखा है तो उसने छुट्टे रुपये खुले न होने की बात कहते हुए स्कूटी से पाइप डालकर वापस पेट्रोल निकाल लिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.




लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा, 'ये केवल अफवाह है.' एक और यूजर ने लिखा, 'दो हजार के नोट लेने चाहिए.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'सरकार को इसपर सोचना चाहिए.' बता दें कि हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा था कि अब दो हजार रुपये के नोट बंद कर दिए जाएंगे. हालांकि जो नोट मार्केट में है, उसका चलन तय तारीख तक जारी रहेगा.

 

ये भी पढ़ें-़