Watch: बर्फीले पानी में फंसे कुत्ते को पुलिसकर्मियों ने ऐसे बचाया, वीडियो को देख बोले- इसे कहते हैं इंसानियत
Trending: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दो पुलिसकर्मी बर्फीले पानी में फंसे कुत्ते को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने को मिला है जो इंसानों और जानवरों के बीच के प्यार को दर्शाता है. इस वीडियो में दो पुलिसकर्मी बर्फीले पानी में फंसे कुत्ते को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों पुलिसकर्मी के इस जस्बे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
जानकारी के मुताबिक, मामला यूरोपियन देश स्पेन का है जहां एक कुत्ता बर्फीले जलाशय में फंस जाता है और भीषण ठंडे पानी के बीच कांपते दिखता है. पुलिस ने बताया कि, कुत्ता बाहर निकलने के लिए तड़प रहा था जिसे देख दो पुलिसकर्मी जलाशय में कूद गए और काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं, इस दौरान अधिकारी भी ठंडे पानी में जूझते दिखाई दिए.
जीरो डिग्री से भी कम तापमान में पुलिस का दिखा जस्बा
पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो को अगर देखें तो दो पुलिसकर्मी कपड़े उतारकर पानी में कूदते हैं और मशक्कत के बाद धीरे-धीरे कुत्ते के पास पहुंच उसे पानी से बाहर निकाल लेते हैं. वीडियो के देख लोगों का कहना है कि, जीरो डिग्री से भी कम तापमान में इस तरह पानी में कूदना उनके जस्बे को दिखाता है. लोगों ने ये भी कहा कि ये पूरा घटनाक्रम इंसानियत को दर्शाती है. साथ ही कुछ यूजर्स का कहना है कि इंसानों और जानवरों के बीच का प्यार अद्भुत है. बता दें, इस वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.