Watch: ट्रेन की पेंट्रीकार में चूहों के खाना खाने से मचा हड़कंप, फूटा लोगों का गुस्सा, Video देख चकरा जाएगा दिमाग!
Video: इंस्टाग्राम यूजर ने बतौर रेल यात्री अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एक रेल यात्री के रूप में यह मेरे लिए बहुत आहत कर देने वाली घटना है.
Indian Railways Viral Video: भारतीय रेलवे की पेंट्री कार में कभी कॉकरोच तो कभी बाल मिलने का दावा किया जाता है. लेकिन हाल ही में गोवा में मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगांव एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में कथित तौर पर यात्रियों का खाना खाते देखा गया. ट्रेन में सवार एक यात्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसके साथ ही यात्री ने घटना की पूरी जानकारी भी बताई है.
रेल यात्री ने बताई पूरी घटना
इंस्टाग्राम यूजर ने बतौर रेल यात्री अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एक रेल यात्री के रूप में यह मेरे लिए बहुत आहत कर देने वाली घटना है. 15 अक्टूबर को मैं 11099 मडगांव एक्सप्रेस में परिवार के साथ यात्रा कर रहा था. इस ट्रेन का निर्धारित समय रात 1:45 था. लेकिन ट्रेन 3:30 बजे तक आई. एक रेल यात्री होने के नाते मैंने ट्रेन के पेंट्रीकार में झांककर देखा, जिसे देखकर मुझे असली झटका लगा. पैंट्री कार ट्रेन के लगभग बीच में मैंने कम से कम 6-7 चूहों को देखा. यूजर ने आगे लिखा, 'मैंने RPF से शिकायत करने की कोशिश की इसपर उन्होंने कहा कि “ट्रैक के नीचे 400-500 चूहे हैं, 4-5 ट्रेन में घुस गए तो क्या दिक्कत है". फिर मैं असिस्टेंट स्टेशन मास्टर मीना सर के पास गया, उन्होंने पैंट्री मैनेजर को बुलाया. मैंने पूरा मामला उनको बताया तो पेंट्री में बहुत चूहे हैं.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने तरह तरह के रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ट्रेन में इस तरह की लापरवाही कहीं से भी सही नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा, 'रेलवे को इसपर एक्शन लेना चाहिए.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'रेलवे को लोगों की सेहत से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए.'
ये भी पढ़ें-