Video: भिखारी के लिए स्कूल जाती लड़की ने किया दिल छू लेने वाला काम, वीडियो देख यूजर्स बोले- 'इंसानियत जिंदा है'
Internet Viral Video: इस वीडियो में देख जा सकता है कि स्कूल ड्रेस में एक बच्ची सड़क किनारे एक भिखारी की मदद कर रही है. वह अपने बैग से लंच बॉक्स निकालती है और उस भिखारी को दे देती है.
Viral Video: बदलती दुनिया में कुछ लोग अपने माता पिता से अलग हो जाते हैं. तो वहीं, कुछ लोग अपना गांव छोड़कर शहर आ जाते हैं. शहर में काम ना मिलने की वजह से उन्हें सड़कों पर भीख तक मांगना पड़ता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें एक लड़की सड़क किनारे एक भिखारी की मदद करते देखी जा सकती है. वह लड़की पहले अपना लंच बॉक्स खोलती है और फिर उस भिखारी को हाथ से खाना खिलाती है. इंटरनेट पर इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है.
जानें वीडियो में क्या है खास
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख जा सकता है कि स्कूल ड्रेस में एक बच्ची सड़क किनारे एक भिखारी की मदद कर रही है. वह अपने बैग से लंच बॉक्स निकालती है और उस भिखारी को दे देती है. इसके बाद वह बच्ची भिखारी को पैसे भी देती है. खाना खिलाने के बाद वह अपना पानी भी उसके साथ शेयर करती है. स्कूल यूनिफॉर्म में यह छोटी लड़की लोगों का दिल जीत रही है. उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है. वीडियो का बैकग्राउंड म्यूजिक 'नेकी की राह' है, जिसे अरिजीत सिंह और मिथुन ने गाया है. यह गाना 2016 की हिंदी थ्रिलर फिल्म 'ट्रैफिक' से है.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है. बहुत कम बार इस तरह का वीडियो सामने आता है जब कोई किसी जरूरतमंद की मदद करता दिखाई दे. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'इंटरनेट पर आज का सबसे प्यारा वीडियो.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'इंसानियत आज भी जिंदा है.'
ये भी पढ़ें-
Video: रात के अंधेरे में दिल्ली की सड़कों पर उतरी डरावनी 'चुड़ैल', वीडियो देख अटक गई लोगों की सांसें