कई बार आंखों को जो दिखता है वो होता नहीं है जो होता है वो दिखता नहीं है. कई लोग इसे ही चमत्कार बना देते हैं. एक ऐसा ही चमत्कार इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है, लोगों को समझ नहीं आता कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक हैंगिंग टीपॉट की जो इन दिनों काफी सुर्खियों में है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.


क्या है वीडियो में


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लोकेशन पर फाउंटेन बना हुआ है. एक बड़ा सा टीपॉट ऊपर हवा में लहरता दिख रहा है. उस टीपॉट से लगातार पानी गिर रहा है. पानी का फ्लो भी काफी तेज है. इसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है कि आखिर कैसे यह टीपॉट हवा में खड़ा है और पानी के लगातार गिरने के बाद भी यह कैसे नीचे नहीं गिरता और इसमें पानी कहां से आता है.


कहां का है वीडियो


यह वायरल वीडियो कहां का है इसे लेकर अलग-अलग चीजें सामने आ रही हैं. कोई इसे कैलिफोर्निया के टेंपल सिटी का बता रहा है, तो कोई इसे चीन के किसी शहर का. कोई इसे डिजनी का बताता दिख रहा है. यहां लोकेशन को लेकर कोई पुष्टि नहीं है, लेकिन इस तरह का फाउंटेन कई देशों में सामने आ चुका है. अलग-अलग देशों में मौजूद ऐसे फाउंटेन के वीडियो यूट्यूब पर मौजूद हैं.



क्या है रहस्य


इस टीपॉट के हवा में लहराने के पीछे का रहस्य बहुत आसान है. बस आंखों के फेर और क्रिएटिविटी की वजह से लोगों का ध्यान इस पर नहीं जाता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि दरअसल इस टीपॉट के मुंह से लेकर नीचे फाउंटेन तक एक पाइप है. उस पाइप पर यह टीपॉट टिका है. पानी इस तरह से गिरता है जिससे पाइप नहीं दिखता और लोगों को लगता है कि यह हवा में खड़ा है. पानी भी उसी पाइप के जरिए केतली तक जाता है और गिरता है.


ये भी पढ़ें


प्लस साइज पर शर्म नहीं बल्कि गर्व फील करती हैं ये महिलाएं, खुलकर फ्लॉन्ट करती हैं अपनी बॉडी


झूले की मस्ती बच्चे को पड़ी बहुत भारी, भगवान को याद कर लगाई बचाने की गुहार