Watch: नहीं देखा होगा ऐसा हैवी ड्राइवर, पहाड़ पर जहां आसानी से नहीं मुड़ सकती साइकिल वहां घुमा दी कार
Viral Video: इन दिनों ड्राइविंग से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. पहाड़ों पर एक लेन रोड पर एक ड्राइवर कार को खतरों से खेलते हुए बैक कर लेता है.
![Watch: नहीं देखा होगा ऐसा हैवी ड्राइवर, पहाड़ पर जहां आसानी से नहीं मुड़ सकती साइकिल वहां घुमा दी कार Watch this car driving skills in mountain area, you will shocked to see this video, watch this Trending Video Watch: नहीं देखा होगा ऐसा हैवी ड्राइवर, पहाड़ पर जहां आसानी से नहीं मुड़ सकती साइकिल वहां घुमा दी कार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/f7d49715947205958e2bdbfd4694ce23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर खतरनाक ड्राइविंग और ड्राइविंग (Driving) के दौरान चालक की लापरवाही से होने वाले हादसों (Accident) से जुड़े कई वीडियो (Video) देखे होंगे. इनमें से कई वीडियो को देखकर आपको खूब हंसी भी आई होगी, लेकिन आज हम आपके लिए ड्राइविंग से जुड़ा एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप हंसेंगे नहीं, बल्कि दंग रह जाएंगे और ड्राइवर की स्किल्स को देखकर ये जरूर कह उठेंगे कि ‘बड़े हैवी ड्राइवर हो भाई तुम’. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी हैरान हो रहे हैं. चलिए फिर डालते हैं इस वीडियो पर एक नजर.
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा यह वीडियो किसी पहाड़ी इलाके (Hills Area) का है. इसमें आप देखेंगे कि एक कार वन लेन रोड पर फंसी हुई है. लेन में स्पेस भी बहुत कम है. ड्राइवर (Driver) कार को वापस मोड़ना चाह रहा है, उसकी कार फंसी हुई है. कार (Car) जिस तरह से फंसी हुई है, उसे देखकर लगता नहीं है कि ड्राइवर कार को घुमा लेगा. रोड और कार को देखकर लगता है कि कार कभी भी नीचे खाई में गिर सकती है. वीडियो (Video) देखकर आपकी भी सांसें अटकी रहेंगी कि ड्राइवर बचेगा या नहीं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Watch: मेकअप कर रही Sara Ali Khan के चेहरे के पास फटा बल्ब, हो गई ऐसी हालत
देखकर हर कोई हैरान
वहीं ड्राइवर लगातार कोशिश करता रहता है. वह आराम-आराम से कार को पीछे ले-लेकर टर्न करने की कोशिश करता है. धीरे-धीरे वह कार को पूरी तरह से टर्न कर लेता है. इसे देखकर हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं कि क्या सच में इतने कम स्पेस में कोई कार को बैक कर सकता है. इस वीडियो (Video) को देखकर अधिकतर यूजर्स कह रहे हैं, ‘वाह भाई बड़े हैवी ड्राइवर हो तुम तो’. वीडियो को अब तक करीब 1 लाख 20 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Watch: सुकून से फिशिंग कर रहे शख्स के साथ हुआ प्रैंक, शार्क को देख निकल गई चीख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)