(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: रिहायशी इलाके में घुसा, दीवार पर ही करने लगा आराम, सोशल मीडिया पर बाघ का मजेदार वीडियो वायरल
Pilibhit Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ दीवार पर ही आराम फरमा रहा है. वहीं, गांव के लोग उसे घेरकर वीडियो बना रहे हैं.
Pilibhit Tiger Viral Video: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां देर रात रिहायशी इलाके में बाघ के घुसने से सनसनी फैल गई. बाघ रात भर इधर उधर घूमता रहा और लोग भी उसे देखते रहे. वीडियो सुबह होते ही लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते बाघ के आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सोशल मीडिया पर अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये घटना पीलीभीत के कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव की है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ दीवार पर ही आराम फरमा रहा है. वहीं, गांव के लोग उसे घेरकर वीडियो बना रहे हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, जब तक बाघ को चोट न पहुंचाया जाए या फिर उसे नुकसान होने का खतरा न हो, वह तब तक हिंसक नहीं होता है. पीलीभीत में भी लोग केवल उसका वीडियो बना रहे हैं. बाघ करीब करीब 8 से 10 घंटे तक इसी तरह दीवार के ऊपर टहल-घूम रहा. वह कभी दीवार पर लेट जाता तो कभी चहलकदमी करता. सुबह होते-होते सैकड़ों लोग मौके पर उसे देखने पहुंच गए. वहीं, कई लोग घरों की छतों से बाघ का वीडियो नजर आए. इस दौरान कुछ पुलिस वाले भी आसपास दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
असली शेरदिल तो यूपी वाले हैं#पीलीभीतटाइगररिजर्व के पास एक गांव में एक बाघ आ गया और गांववालों की हिम्मत तो देखिए, वे उसके पास कैसे खड़े हैं..#Pilibhit pic.twitter.com/7R8KxpLs62
— RAKSHITA NAGAR (@RakshitaNagar) December 26, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों ने किया ये कमेंट
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ठंड से बचने के लिए बाघ जंगल से निकलकर आ गया होगा.' एक और यूजर ने लिखा, 'हमें भी ऐसी जिंदगी चाहिए.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'अच्छा हुआ बाघ खतरनाक नहीं हुआ.'
ये भी पढ़ें-
Video: मुंबई एयरपोर्ट पर Dosa की कीमत जानकर उड़े लोगों के होश, बोले- 'यार किडनी बेचनी पड़ जाएगी...'