Delhi Horror Viral Video: अंग्रेजी फिल्म 'द नन' (The Nun) और उसका सीक्वल, 'द नन 2' (The Nun 2) देखने के बाद लोगों काफी डर गए थे. कभी सोचा है कि यदि कोई देर राज डरावनी शक्ल वाला इंसान आपके सामने आ जाए. ऐसी स्थिति में आप जरूर डर जाएंगे. कुछ ऐसा ही हुआ दिल्ली में. दिल्ली की सड़कों पर 'द नन' के गेटअप में भयानक सी दिखने वाली लड़की नजर आई. उसे देखकर आसपास मौजूद लोग भी सहम गए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, मशहूर मेकअप (Halloween Makeup Trends) आर्टिस्ट इज़ा सेतिया (makeup artist Iza Setia) रियलिस्टिक मेकअप कर दिल्ली की सड़क पर उतर गईं. उनका लुक इतना भयावह लग रहा था कि देखने वाले लोग सहम गए. मेकअप आर्टिस्ट इज़ा सेतिया ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं.इंटरनेट यूजर्स को यह वीडियो काफी पसंद भी आ रहा है.  आप भी देखें ये डर देने वाला वीडियो.








लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस वीडियो पर लोग तरह तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे डरावना बताया तो कुछ ने इसे मजेदार करार दिया. कई लोग यह वीडियो देखकर खूब ठहाके लगाए. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, 'क्या होता अगर ये सीन रियल होता', एक और यूजर ने लिखा, 'मेकअप आर्टिस्ट का ये टैलेंट कमाल का है.'


ये भी पढ़ें-


Video: मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी और होठों पर लिपस्टिक, दिल्ली मेट्रो में शख्स को देख चकराया लोगों का माथा