Trending News: ऑनलाइन गेम ने बदली किस्मत! 19 साल की उम्र में करोड़ों का मालिक बना किसान का बेटा
Viral News: बता दें कि संपथ के पिता एक किसान है और मां गृहणी है. उसने केवल 12वीं तक की पढ़ाई की है. संपथ के अनुसार वह जब भी ऑनलाइन गेम खेलता था तो उसके घरवाले उससे मोबाइल छीन लेते थे.
Viral News in India: आजकल के समय में युवाओं में ऑनलाइन गेस्म (Online Games) का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है. बहुत से युवा शौक पूरा करने के लिए और टाइमपास (Time pass) करने के लिए इन ऑनलाइन गेम्स को खेलते हैं. लेकिन, केरल (Kerala) के 19 साल के लड़के को इस शौक ने करोड़पति बना दिया. कोरोनाकाल (Corona Pandemic) में घर बैठे इस लड़के ने करोड़ो रुपये कमाए है. बता दें कि केरल के रहने वाले 19 साल के लड़के का नाम है संपथ राय. वह मीडिल क्लास फैमली से ताल्लुक रखता है. संपथ का कहना है कि पिछले दो साल में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उसने घर बैठे करोड़ो रुपये इन ऑनलाइन गेम्स के जरिए कमाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संपथ राय ने कोरोना काल में हर महीने करीब 5 लाख रुपये इन ऑनलाइन गेम्स के जरिए कमाए हैं. लोग जिन गेम्स को केवल एक टाइमपास का साधन समझते हैं, उसकी मदद से संपथ को इतना पैसा और शौहरत मिली है. आपको बता दें संपथ को शुरू से ही ऑनलाइन गेम खेलने की आदत थी. उसके परिवारवाले उसे उसे ऑनलाइन गेम छोड़ पढ़ाई पर फोकस करने को कहते थे. लेकिन, संपथ इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन गेमिंग वीडियो (Online Gaming Video) देखने लगा. लेकिन, उस समय संपथ को इस बात का अंदाजा भी नहीं थी कि उसका यह छोटा सा शौक उसे भविष्य में इतनी शोहरत और पैसा दिलाएगा.
संपथ ने बनाया अपना Youtube चैनल
बता दें कि संपथ के पिता एक किसान है और मां गृहणी है. उसने केवल 12वीं तक की पढ़ाई की है. संपथ के अनुसार वह जब भी ऑनलाइन गेम खेलता था तो उसके घरवाले उससे मोबाइल छीन लेते थे. लेकिन, जब संपथ को 20 हजार रुपये मिले तो घरवालों ने उसे इस खेल में सपोर्ट करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने अपना Youtube चैनल बनाया और बाद में उसी के सहारे धीरे-धीरे उसने अपना करियर इसी क्षेत्र में बना लिया.
संपथ राय का अपना एक यूट्यूब चैनल है, जिसकी मदद से वह हर महीने 5 से 6 लाख रुपये कमा रहा है. एक मीडिया हाउस से बात करते हुए संपथ ने यह भी कहा कि गैम खेलने के साथ-साथ बच्चों को पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए. पढ़ने के बाद समय बचे तब आप गेमिंग पर फोकस करें. भविष्य में समय मिले तो आप गेमिंग को अपने करीयर के रूप में चुन सकते हैं.