Viral Video: ट्रैफिक पुलिस अक्सर ही लोगों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की हिदायत देती है. लेकिन कई बार पुलिस वाले ही इसका उल्लंघन करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कार में बैठी एक महिला बाइक चला रहे एक पुलिसवाले को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की हिदायत दे रही है. वीडियो में पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, लोग भी इसपर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में बैठी महिला, बाइक पर जा रहे पुलिसवाले को कहती है कि उसका हेलमेट कहां है और उसने हेलमेट क्यों नहीं पहना है. इतना ही नहीं, पुलिसवाले के पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं होता है. महिला फिर पुलिस वाले से कहती है कि हेलमेट पहनिए. महिला ने ही इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. महिला का ये अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, कुछ लोग पुलिसवाले पर सवाल भी उठा रहे हैं. इस वीडियो को 'घर के कलेश' नाम के ट्विटर (X) यूजर ने शेयर किया है, जिसे अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, मुंबई पुलिस ने भी जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पहले खुद तो सीट बेल्ट लगा लो.' एक और यूजर ने लिखा, 'लोग अब पुलिसवाले को बिना हेलमेट पहनाए छोड़ते नहीं हैं.'
ये भी पढ़ें-
Watch: कभी खाया है पान मसाला Omelette? वीडियो वायरल होने के बाद लोग बोले- 'हद पार कर दी यार...'