Trending Video: क्रिकेट तो आप सभी ने कभी न कभी खेला ही होगा. क्रिकेट खेलने का असली मजा अपने मोहल्ले और गली में ही आता है. ऐसे में कई लोग अपने मोहल्लों और गलियों में ही विकेट जमाकर बैट और बॉल से धूम धड़ाका शुरू कर देते हैं. ऐसा ही हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में. जहां एक लड़के को क्रिकेट खेलते हुए जानदार शॉट खेलना भारी पड़ गया. दरअसल, उसने शॉट खेलते वक्त पास ही रखी पानी की टंकी पर बॉल दे मारी जिससे पानी की टंकी में जोरदार ब्लास्ट हो गया और लड़के के अरमानों के साथ साथ उसकी पिच पर भी पानी फिर गया जो उसने बड़ी मेहनत से बैटिंग करने के लिए बनाई थी.
शॉट खेला और हो गया धमाका
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में क्रिकेट खेलते वक्त एक अजीबोगरीब घटना ने सभी को चौंका दिया. क्रिकेट मैच की प्रैक्टिस के दौरान एक खिलाड़ी ने इतना जोरदार शॉट मारा कि गेंद सीधे पानी की टंकी से जा टकराई. इस टक्कर से टंकी में तेज धमाका हुआ और पानी चारों तरफ बहने लगा. आंगन में नेट प्रैक्टिस के दौरान क्रिकेट खेल रहे बैटर ने इतना जानदार शॉट खेला कि वहां रखी पानी की प्लास्टिक की टंकी उसकी मार न झेल सकी और वहीं पर पानी पानी होकर बहने लगी.
चारों तरफ पानी ही पानी
वीडियो में जैसे ही टंकी को बॉल का शॉट लगा उसमें जोरदार आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ और खिलाड़ियों के अरमानों के साथ साथ क्रिकेट पिच पर भी पानी फैल गया. इसके बाद होना वही था जो हुआ. मुंह लटकाए मैच को बीच में ही छोड़कर खिलाड़ियों को घर लौटना पड़ा. वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं. कोई इसे गरीबी में पिच गीला होना बता रहा है तो कोई इसे अरमानों पर पानी फिरना बता रहा है. बहरहाल, टंकी में जो विस्फोट हुआ वो जोरदार था.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @MeenaRamesh91 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 3 लाख 28 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....बन गया खिलाड़ी. एक और यूजर ने लिखा....बेचारे के अरमानों पर पानी फिर गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इसे कहते हैं कंगाली में आटा गीला.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग