Watch: उत्तर प्रदेश का ये सरकारी स्कूल बना स्विमिंग पूल! अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आपको जरूर हैरानी होगी. आप यही सोचेंगे कि ये स्कूल है या स्विमिंग पूल?
Water Logging In Government School: हर बार की तरह इस बार भी मानसून (Monsoon) की बारिश (Rain) ने सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है. बारिश के बाद स्कूलों में पानी भरता दिखाई दे रहा है. बीते दिनों मथुरा (Mathura Viral Video) का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शिक्षिका कुर्सी का पुल बनाकर कक्षा तक पहुंची, तो वहीं अब प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के एक सरकारी स्कूल में बारिश की वजह से पानी भर गया है.
पानी भरने की वजह से स्कूल में पढ़ाई बिल्कुल ठप हो गई है. विद्यालय के कमरों तक बरसात का पानी भर गया है. सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूल एक स्विमिंग पूल बन गया है और बच्चे मस्ती नहा रहे हैं.
भाजपा अपने चिंतन शिविर में इस विद्यालय की दुर्दशा पर भी चिंतन अवश्य करे। pic.twitter.com/uZ3pFXPxnh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 30, 2022
अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'भाजपा अपने चिंतन शिविर में इस विद्यालय की दुर्दशा पर भी चिंतन अवश्य करे.' अखिलेश यादव के इस वीडियो ट्वीट को अभी तक 2.50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, शहर के संडवा चंद्रिका ब्लॉक के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय में बारिश की वजह से पानी भर गया. बरसात के इस पानी में बच्चे स्विमिंग करने के साथ-साथ डुबकियां लगाते नजर आए. विद्यालय के कमरों तक में पानी भर गया है. शिक्षक भी स्कूल के अंदर नहीं जा पा रहे हैं.
भविष्य से खिलवाड़!
मानसून की बारिश ने पहले महाराष्ट्र (Maharashtra), फिर गुजरात (Gujarat) और अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी सरकार के कारनामों की पोल खोल दी है. निकासी का बेहतर सिस्टम ना होने के कारण स्कूलों और कॉलेजों में पानी भर रहा है. बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. स्कूल अब स्कूल नहीं, स्विमिंग पूल नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- Trending: आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना ने खोया अपना शेरदिल कुत्ता, आज माल्यार्पण समारोह
ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh में पुलिस जवान ने रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग को पीटा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह