Water Park Viral Video: वैसे तो यह बात हर कोई जानता है कि ऊपर फेंकी गई वस्तु ग्रैविटी (Gravity) के कारण नीचे ही आती है. जिसकी खोज वैज्ञानिक आइज़क न्यूटन (Isaac Newton) ने की थी. फिलहाल इस बात से हर कोई वाकिफ है कि ग्रैविटी के कारण ही पानी ऊंची जगहों से ढलान की ओर बहता है. वहीं दुनिया में कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां पर पानी नीचे से ऊपर की ओर बहते देखा जाता है. जिसे देख हर किसी का दिमाग चकरा जाता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो पा रहा है कि जो वह देख रहे वह सच कैसे हो सकता है. दरअसल वीडियो में उन्हें एक जगह देखने को मिल रही है. जहां पर पानी ऊपर से नीचे जाने के बजाए नीचे से ऊपर की ओर बहते दिख रहा है.
वीडियो देख दिमाग में पैदा हुआ भ्रम
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रही जगह मेक्सिको का एक वाटर पार्क बताया जा रहा है. जिसका नाम जेन्सेस पार्क (Xenses Park) बताया जा रहा है. यहां पर इमारतों को कुछ इस तरह से बनाया गया है, जिसे देख भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है. इसे इस तरह से बनाया गया है कि ऊंची जगह से नीचे आने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कोई चीज नीचे से ऊपर की ओर जा रही है.
वीडियो देख चकराया दिमाग
ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहे वीडियो में हकीकत में पानी ऊपर से नीचे की ही ओर बह रहा होता है. जो की भ्रम (Illusion) होने के कारण नीचे से ऊपर की ओर जाते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिमाग चकराते नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें-
लद्दाख में Virat Kohli की नन्ही फैन, जमकर लगाती है चौके-छक्के, Video देखिए