महिला के लिए आसमान से आई आफत, घर से बाहर निकलते ही सिर पर गिरी पानी की टंकी- वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो पब्जी से मिलता जुलता तो नहीं है, लेकिन उसे देखकर आपको भी पब्जी का यही डायलॉग याद आ जाएगा. दरअसल, घर के बाहर टहल रही महिला पर अचानक आसमान से आफत गिरती है.
![महिला के लिए आसमान से आई आफत, घर से बाहर निकलते ही सिर पर गिरी पानी की टंकी- वीडियो वायरल Water tank fell on the head of a woman walking outside the house video goes viral महिला के लिए आसमान से आई आफत, घर से बाहर निकलते ही सिर पर गिरी पानी की टंकी- वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/15/be774c48a230485c177e4ed0d59ce9451728970351282855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: आपने ऑनलाइन गेम पब्जी के बारे में तो सुना ही होगा. उसका बड़ा ही फेमस डायलॉग है जिसे उसके प्लेयर्स हर बात पर बोलते हैं "पट्ट से हेड शॉट" यानी निशाना सिर पर लगा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो पब्जी से मिलता जुलता तो नहीं है लेकिन उसे देखकर आपको भी पब्जी का यही डायलॉग याद आ जाएगा. दरअसल, घर के बाहर टहल रही महिला पर अचानक आसमान से आफत गिरती है. जी हां, महिला को पता भी नहीं होता और उस पर ऊपर से पानी की टंकी आकर गिर जाती है और उसके बाद जो होता है उसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
महिला पर गिरी पानी की टंकी
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने घर के सामने वाले घर से वापस अपने घर में आ रही है, तभी गली से गुजरते वक्त महिला के सिर पर एक भारी भरकम पानी की टंकी आकर गिरती है. हालांकि यह टंकी प्लास्टिक की है और पूरी तरह से खाली होने के साथ साथ ऊपर और नीचे से खुली हुई भी है, जिसके चलते महिला को कोई चोट नहीं पहुंचती. टंकी इस तरह से आकर गिरती है जैसे महिला ने उसे पहन लिया हो. महिला पानी की टंकी में पूरी समा जाती है, जिसके चलते महिला का सिर टंकी से बाहर निकल जाता है.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 14, 2024
यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
पानी की टंकी सिर पर गिरने के बाद आवाज सुनकर उसका पति बाहर आता है और पता लगाता है कि आवाज कैसी आई है. लेकिन वो टंकी को देखकर दंग रह जाता है, क्योंकि टंकी के अंदर महिला होती है, इसके बाद उसे भी सारा खेल समझ आ जाता है. इसके बाद दोनों ऊपर की ओर देखते हैं और कोशिश करते हैं कि कहीं से पता लग जाए कि टंकी आखिर गिरी कहां से है. ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल
यूजर्स ने कहा, बाल बाल बच गई
वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भगवान किसी को बचाना चाहे तो कैसे भी बचा सकता है एक और यूजर ने लिखा...महिला की किस्मत अच्छी थी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बाल बाल बच गई, वरना हेड शॉट तगड़ा था.
यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)