Avantika Express Viral Video: सोशल मीडिया पर अवंतिका एक्सप्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एसी कोच के डिब्बे से पानी का रिसाव होता नजर आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. बताया गया है कि मुंबई और इंदौर के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच से अचानक पानी गिरने लगा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे ने भी ट्वीट कर जवाब दिया है. इस तरह एसी कोच से पानी गिरने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोच के छत से पानी इतनी तेजी से गिर रही थी, जिससे ऐसा लग रहा था जैसे बारिश हो रही हो.
ट्रेन में बहने लगा झड़ना- Video Viral
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 25 जून का बताया जा रहा है, जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रेन के सेकंड एसी कोच के छत से पानी सीट और वहां आसपास जगहों पर गिर रही है. इसके बावजूद वीडियो में एक बुजुर्ग नीचे की सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही लोगों का सामान भी इस पानी से भीगता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि 25 जून को मुंबई से इंदौर जाने के दौरान स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने के कुछ देर बाद यह घटना घटी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे ने सक्रियता दिखाते हुए जांच की बात कही.
जानिए रेलवे ने क्या कहा?
इस घटना को लेकर वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट किया कि अवंतिका एक्सप्रेस के सभी डिब्बों की गहन जांच की गई और इस मामले पर तुरंत ध्यान दिया गया है. रेलवे ने आगे जानकारी दी कि यह ट्रेन अपनी वापसी की यात्रा शुरू कर चुकी है और अब इस तरह की कोई समस्या नहीं है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा 'मोदी है तो मुमकिन है'.
ये भी पढ़ें: भाई ने उठाया हाथ, तो बहन ने तड़-तड़ जड़ दिए तीन झापड़, रोकर वापस लौटा, ये Video देखकर याद आ जाएगा 'बचपन'