Viral Video Of Death Valley: दुनियाभर में कुछ जगह ऐसी होती हैं, जिनका नाम उनकी खूबी को देखते हुए रखा जाता है. ऐसी जगहों में से एक अमेरिका ( America) की 'मौत की घाटी'भी है, जिसे डेथ वैली (Death Valley) के नाम से भी जाना जाता है. इसके नाम से ही जाहिर हो रहा है कि यह मौत की घाटी है, इसका मतलब यह है कि इस जगह पर जिंदगी की कल्पना कर पाना काफी मुश्किल है.


दरअसल धरती पर पाई जाने वाली कुछ सबसे ज्यादा गर्म जगहों में डेथ वैली भी शुमार है. यहां पर सूरज की तपन इतनी ज्यादा होती है कि दोपहर के बाद कोई भी शख्स अपने घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. ऐसे में अगर कोई इस वियावान घाटी को पार करने की कोशिश करता है तो उसकी मौत निश्चित होती है.



अचानक हुई भारी बारिश


फिलहाल हाल ही में यहां कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसकी कल्पना कर पाना सबसे कठिन है. डेथ वैली को अपने गर्म तापमान और सालाना होने वाली सबसे कम बारिश के लिए जाना जाता है. ऐसे में बीते दिनों अमेरिका में आए तूफान के चलते हुई भारी बारिश के कारण डेथ वैली में भी इसका असर देखा गया.


डेथ वैली में भारी बारिश से हुई तबाही


इस दौरान डेथ वैली (Death Valley) में हैरान कर देने वाले पानी के झरने बनते देखे गए. भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण डेथ वैली में पहाड़ी से नीचे गिरते पानी को देखना हर किसी के लिए हैरत की बात थी. इस वीडियो को नेशनल पार्क के अधिकारियों ने फेसबुक (Facebook) पर शेयर किया है. जिसे देख हर कोई हैरत में नजर आ रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: छोटी बच्ची ने मां के लिए बनाई चॉकलेट चाय, क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल


बिल्ली का खाना हथियाने के लिए कौवों ने भिड़ाई गजब की तरकीब, Video देखकर हंस पड़ोगे