Trending Video: कला का कोई दायरा नहीं होता है. ये असीम होती है. कला की पहचान हर किसी को नहीं होती है और न ही हर कोई कला (Art) का पारखी बन सकता है. कला तो कुदरत का दिया हुआ एक अनमोल तोहफा होता है. हर इंसान में अपने अलग अलग गुण होते हैं. जो उसे दूसरों अलग बनाते हैं. 


आकृति देकर कला को उभारना हमने कई बार और कई क्षेत्र में देखा है. जैसे कागज को मोड़कर कोई नया शेप देना या फिर उस पर पेंटिंग के माध्यम से कोई चित्र को उजागर करना. कला तो तरह तरह की होती है. इसी तरह मिट्टी को भी तरह तरह की आकृति दी जाती है और वो सजीव दिखने लगती है. 


फल और सब्जियों की बात करें तो इन्हें भी विभिन्न तरह से बनाया और परोसा जाता है. फ्रूट सलाद में फलों को परोसने का अलग अलग अंदाज देखने को मिलता है. एक से बढ़कर एक शेप फलों को देकर सलाद में परोसा जाता है. फलों की सजावट शादी, समारोह आदि में अलग अलग तरीकों से देखी जाती है. लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो को आप देखकर हैरान रह जायेंगे. वीडियो में तरबूज (Watermelon) पर चाकू की मदद से इतनी महीन कारीगरी की जा रही है कि इसको देखना आंखों के लिए एक ट्रीट जैसा है.


ये तरबूज है खूबसूरत






देखा आपने है ना कमाल. इतनी खूबसूरत आकृति इस तरबूज को दी गई है कि इसको बस किसी अलमारी में सजा कर रख देने का मन करेगा. इस तरबूज पर इतनी मेहनत की गई है कि इसकी खूबसूरती देखती ही बनती है.


वीडियो की हो रही है तारीफ


नेटीजेंस इस वीडियो (Video0 को काफी पसंद कर रहे हैं. कमेंट्स कर के अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है. कुछ तो ये भी कह रहे हैं इतने सुंदर वाटरमिलन (Watermelon) को खाया कैसे जाएगा अब. लाइक्स (Likes) और व्यूज (Views0 की तो इस वीडियो पर बरसात ही हो गई है. इस वीडियो को देखकर वाकई यही लगता है कि कला को कभी किसी भी लिमिट में नहीं रखा जा सकता है.