Viral Video: नदी से आसमान तक जाती दिखी एक 'दिव्य रोशनी', 'कुदरत का करिश्मा' बताने लगे लोग, जानें क्या है सच्चाई?
वॉटरस्पाउट का यह अद्भुत नजारा कुछ दर्शकों ने अपने कैमरे में कैद किया, जिसे देखकर अब हर कोई हैरान हो रहा है.
Waterspout Video Viral: प्रकृति हमेशा अपने कारनामों से लोगों को चौंकाती आई है. कई बार प्रकृति का खूबसूरत रूप तो कई बार विकराल रूप देखने को मिलता है. मगर कई दफा ऐसा भी होता है कि आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता और ऐसा लगता है कि आप कुदरत का कोई करिश्मा देख रहे हैं. अब रूस के पर्म क्षेत्र में प्रकृति का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला है. पर्म क्षेत्र के कामा नदी में एक शानदार, खूबसूरत और ध्यान खींचने वाला वॉटरस्पाउट देखने को मिला है, जिसे हिन्दी में जलस्तंभ या जलव्रज कहा जाता है.
वॉटरस्पाउट का यह अद्भुत नजारा कुछ दर्शकों ने अपने कैमरे में कैद किया, जिसे देखकर अब हर कोई हैरान हो रहा है. कुछ लोग नदी में नाव की सैर पर निकले थे. तभी उन्होंने आसमान और नदी के बीच इस चक्रवाती गठबंधन को देखा. वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसे किसी ने नदी से कोई पाइप आसमान तक जोड़ दी हो.
नदी से उठा एक सुनहरा बवंडर
दरअसल इस वीडियो को 13 जुलाई 2023 को कैमरे में कैप्चर किया गया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी से एक सुनहरा बवंडर उठ रहा है, जो आसमान तक जा पहुंचा है. यह नजारा बहुत खूबसूरत है. बता दें कि वॉटरस्पाउट एक तरह का चक्रवात या बवंडर होता है, जो जल की सतह पर बनता है. वॉटरस्पाउट को देखकर ऐसा लगता है, जैसे एक स्तंभ नदी पर खड़ा है, जिसकी ऊंचाई आसमान तक है.
हैरान रह गए यूजर्स
ट्विटर पर वायरल हो रही इस वीडियो को @djuric_zlatko नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को देखने वाले कई यूजर्स आश्चर्यचकित रह गए. कई लोगों ने यह सवाल भी किया कि आखिर यह चीज है क्या? जबकि कुछ यूजर्स ने इसे प्रकृति का एक सुंदर रूप बताया.
ये भी पढ़ें: हद है! ड्राइवर ने उफनती नदी में उतार दी लोगों से भरी गाड़ी, भुगतना पड़ा बुरा अंजाम, Video देख कांप उठेगी रुह