Trending News in Hindi: हमारे देश में ऐसे कई युवा हैं जो अपने हुनर और कौशल के लिए जाने जाते हैं, और समय-समय पर उनके हुनर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. हाल ही में तेलंगाना के एक युवा हथकरघा बुनकर ने ऐसा कारनाम कर दिखाया है, जिसे देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई दांतों तले अगुंलियां दबा रहा है.
दरअसल तेलंगाना के सिरसिला शहर के रहने वाले नल्ला विजय नाम का हथकरघा बुनकर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उसने ऐसी साड़ी बनाई है जिसे माचिस की डिब्बी में पैक किया जा सकता है. नल्ला विजय के इस कारनामे को देख हरकोई हैरान हो रहा है. नल्ला विजय ने बताया कि वह अपने पिता नल्ला परांधमुलु से काफी प्रभावित रहे हैं, इसलिए उन्होंने अपनी पारिवारिक परंपरा को आगे जारी रखते हुए बुनकर के काम को अपना करियर के तौर पर चुना.
फिलहाल ही में नल्ला विजय ने हैदराबाद में मंत्री एराबेली दयाकर राव, सबिता इंद्रारेड्डी और वी श्रीनिवास गौड़ और केटी रामा राव की मौजूदगी में अपनी इस साड़ी को सबके सामने प्रदर्शित किया. इस दौरान तेलंगाना के नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री केटी रामाराव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: गाड़ी के टायर के नीचे फंस नोट को चुराने के लिए शख्स ने की ऐसी हरकत, हो गई ऐसी हालत कि आज तक है पछतावा
बता दें कि नल्ला विजय लगातार अपने असाधारण बुनाई कौशल का प्रदर्शन करते रहते हैं. इससे पहले भी उन्होंने 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा को सुपर फाइन सिल्क से बनाई गई साड़ी को गिफ्ट किया था. फिलहाल उनकी बनाई नई साड़ी जिसे माचिस की डिब्बी में पैक कर सकते हैं उसे हाथ से बुनने में 14 दिनों का समय लग जाता है, वहीं इसकी कीमत 12 हजार रुपए है, और मशीन से इस साड़ी को तीन में बुन सकते हैं और इसकी कीमत 8 हजार रूपए रखी गई है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बारात के आने के बाद दुल्हन ने तोड़ी पुरानी परंपरा, घोड़े पर बैठकर की ये हरकत कि हर कोई रह गया सन्न