Funny Wedding Card: हर परिवार में शादी को उत्सव के तौर पर देखा जाता है. शादी से कुछ समय पहले मेहमानों को बकायदा कार्ड देकर इस खास मौके पर शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाता है. मेहमानों के लिए छोटी से छोटी चीज़ों पर भी खासा ध्यान दिया जाता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है. इस कार्ड में मेहमानों के आमंत्रण को लेकर ऐसी शायरी लिखी गई, जिसे पढ़कर खुद मेहमान सोच में पड़ जाएंगे कि वे शादी में शामिल हों या नहीं. सोशल मीडिया पर कार्ड की ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.



कार्ड में जो शायर लिखी गई, वो थी- ‘भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण, प्रियवर तुम्हें बुलाने को, हे मानस के राजहंस, तुम भूल ना जाना आने को.’ ये कार्ड छपने के बाद किसी ने नहीं देखी होगी और सीधे मेहमानों तक पहुंचा दी गई. इस कार्ड में कार्ड में ‘भूल ना जाना आने को’ की जगह’ तुम भूल जाना आने को’ लिखा हुआ है. कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर Jokes hi jokes नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को 13 अप्रैल, 2023 को शेयर किया गया था . पोस्ट को लगभग पांच हजार लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है.



इंटरनेट यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल हो रही इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "पहली बार किसी ने भूलने को कहा है." एक और यूजर ने लिखा, "गजब बेइज्जती है यार, बुलाना तो चाहिए था मुंह पे मना कर दिया." एक और यूजर ने लिखा, "मैं तो कहता हूं भूल जाओ." पोस्ट पर कई और यूजर्स ने अपने फनी रिएक्शन दिए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Viral Video: ट्रेन में खचाखच भीड़ से निकलकर टॉयलेट तक ऐसे पहुंचा शख्स, लोग बोले- 'स्पाइडर मैन भी...'