घोड़ी पर नहीं बल्कि डोली में बैठकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, आप भी देखिए स्पेशल एंट्री का वीडियो
Viral Video: वायरल हो रहे इस अनोखे वीडियो में दूल्हे को डोली में बैठकर शादी समारोह में जाते हुए देखा गया है, जो अपने आप में बिलकुल अलग मामला है.
![घोड़ी पर नहीं बल्कि डोली में बैठकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, आप भी देखिए स्पेशल एंट्री का वीडियो Wedding funny video groom goes to get married sitting in doli in Barabanki viral video घोड़ी पर नहीं बल्कि डोली में बैठकर शादी करने पहुंचा दूल्हा, आप भी देखिए स्पेशल एंट्री का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/1e11f22f0ade49d26b8b9a51316906511678797656311452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shadi Ka Video: आजकल कुछ लोग अपनी शादी को अलग बनाने के लिए कुछ अजीबोगरीब तौर-तरीके अपनाते हुए नजर आते हैं. ऐसे में एक मामला बाराबंकी में सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के खोखरपुर गांव का सामने आया है, जहां कई दशकों बाद पालकी में बैठकर शादी करने के लिए जाते दूल्हे को देखा गया है. दूल्हे ने अपनी शादी में उस परंपरा को फिर से जीवित करने की सोची, जिसके तहत दूल्हा पालकी में बैठकर शादी करने अपनी ससुराल जाता है.
ये सभी जानते हैं कि डोली शादियों की शान हुआ करती थी. पहले की शादियों में दूल्हा, डोली में बैठकर ससुराल जाता था और उसी डोली में अपनी दुल्हन को ब्याह करके वापस घर आता था. फिल्मों में भी आपने ऐसे कई सीन देखे होंगे जहां शादियों में डोली में दुल्हन की विदाई होते हुए दिखाया गया है. अब शहरों के साथ गांवों में भी डोली वाली परंपरा लगभग समाप्त हो गई है, लेकिन इसी बीच विलुप्त होती इस परम्परा को बाराबंकी में हुई एक शादी में फिर से जीवित करते हुए देखा गया है और ये शादी इसलिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी में दूल्हा डोली में बैठकर दुल्हन को लेने ससुराल गया, जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है.
वीडियो देखिए:
#बाराबंकी के #सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के खोखरपुर गांव में यहां एक युवक ने डाेली से दुल्हन को लाने की परंपरा को जीवंत करने का संकल्प लिया था। इसी संकल्प को पूरा करने के लिए दूल्हा डोली में बैठकर 5 किलोमीटर दूर शादी रचाने जा पहुंचा @bstvlive @brajeshlive @ANI pic.twitter.com/FuTgtXpKgh
— Ankit Gupta🇮🇳 (@AnkitGuptaBBK) March 13, 2023
डोली बारात के साथ ससुराल पहुंचा दूल्हा
बताया जा रहा है कि डोली की परंपरा को निभाते हुए दूल्हा पालकी में बैठकर 5 किलोमीटर दूर शादी रचाने अपने ससुराल पहुंचा. ये डोली जिस भी रास्ते से गुजरी, लोगों की निगाहें इस पर ही टिक गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक शादी के बाद इसी डोली पर बैठकर दुल्हन भी अपने ससुराल पहुंची, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया.
ये भी पढ़ें: शादी की रस्म हो रही थी और शराबी दूल्हा सो रहा था, फिर दुल्हन ने किया ये काम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)