शादी में "जूता चुराई" रस्म का ऐसा लेवल कभी नहीं देखा होगा आपने, Video देख हंसी आ जाएगी
Viral Video: एक भारतीय शादी में जूता छुपाई की रस्म के दौरान लड़के वाले और लड़की वाले रस्साकशी का खेल खेलकर डिसाइड करते हैं कि जूता कौन ले जायेगा.
![शादी में wedding Joota Churayi Tug Of war Game funny viral video शादी में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/efd53d93cbe452245d79817c72bc53081672738735088452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: भारतीय शादियां अक्सर काफी दिलचस्प होती हैं. इनमें होने वाली रस्में और गीत-संगीत हमेशा से आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं. हल्दी, मेहंदी, संगीत और डांस मुख्य रूप से लोगों को प्रभावित करते हैं. शादियों में लड़के वालों और लड़की वालों को एक दूसरे को कई चैलेंज देते हुए भी देखा जाता है, जो खट्टी-मीठी नोकझौंक से और भी ज्यादा दिलचस्प बन जाती है.
भारतीय शादी के दौरान कुछ रस्में ऐसी भी होती है जो काफी मजेदार होती हैं. 'जूता छुपाई' की रस्म इनमें से ही एक है. इसमें दुल्हन की बहन अपने होने वाले जीजा का जूता, शादी की रस्मों के दौरान चुरा लेती है और जब तक जीजा उसको मनचाहा तोहफा नहीं देता है, तब तक वो जूता वापस नहीं करती है, लेकिन इस वायरल हो रहे वीडियो में जूता चुराई की रस्म को, एक अलग ही लेवल पर जाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में जूते वापस पाने के लिए लड़के वालों को लड़की वालों के साथ "Tug of War" यानी रस्साकशी का खेल खेलते हुए देखा जा सकता है, जो वाकई में बहुत मजेदार है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
किसकी हुई जीत..
वीडियो में आपने देखा कि एक टीम दूल्हे की तरफ से थी जबकि दूसरी टीम दुल्हन की तरफ से थी. एक बार खेल शुरू होने के बाद, कुछ लड़कों को भी लड़कियों की मदद करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि इस मैच को दुल्हन वाली टीम जीत लेती है.
मजेदार है जूता चुराई की रस्म
फिल्म "हम आपके हैं कौन" के गाने 'जूते दे दो, पैसे ले लो' में आपने दोनों पक्षों के बीच होती नोंक झोंक और झड़प होते हुए देखा ही होगा, जिसमें जीतने वाले को जूता मिल जाता है. इस शादी में जूता चुराई की रस्म के दौरान हुआ ये कंपटीशन बिलकुल अलग और अनोखा है.
ये भी पढ़ें:
"पतली कमरिया मोरी" पर गुरु जी ने खूब मटकाई कमर, सारे स्टूडेंट्स करने लगे हाय..हाय...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)