Viral Video: बेंगलुरु की शादी में मेलो ड्रामा, शराब पीकर हुड़दंग कर रहे दूल्हे का टूटा गुरूर, बैरंग लौटी बरात
बेंगलुरु में दुल्हन को लेने गई बरात में दूल्हे राजा शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ हुड़दंग मचाने लगे. दुल्हन की मां को यह सब पसंद नहीं आया और बरात को बैरंग लौटना पड़ा.
Trending Video: शादी में नाच गाना करना और थोड़ा मस्ती मजाक आम बात है. खास कर शादी वाले दिन बरातियों का एक अलग ही रुतबा रहता है, जहां वे अपने आप को खास समझकर अजीब-अजीब फरमाइशें करते हैं, और कई बार तो बात हुड़दंग तक आ पहुंचती है. इन सभी में दूल्हे को दोस्तों का भी योगदान पूरा पूरा होता है. लेकिन हर कोई इस तरह के मजाक और हुड़दंग को पसंद नहीं करता और कई बार बारात बैरंग लौट जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ देश की आईटी राजधानी बेंगलुरु में, जहां दुल्हन लेने आई बरात में दूल्हे राजा शराब पीकर अपने दोस्तों के साथ हुड़दंग मचाने लगे. दुल्हन की मां को यह सब पसंद नहीं आया और बरात को बैरंग लौटना पड़ा.
शराबी दूल्हे की हरकतों से बैरंग लौटी बरात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शादी समारोह में स्टेज पर खड़ी महिला हंगामा काटती हुई दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि यह दुल्हन की मां थी, जिसने शराबी दूल्हे और उसके दोस्तों के हुड़दंग से परेशान होकर बरात को खरी खोटी सुनाई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दूल्हे के शराब पीकर हंगामा करने की वजह से दुल्हन की मां ने बरात ही वापस लौटा दी. इसके बाद बरातियों ने लाख मिन्नतें कीं, लेकिन दुल्हन की मां का फैसला नहीं बदला. नतीजन बरात को बगैर दुल्हन के लौटना पड़ा.
उचित निर्णय 👍
— 🇮🇳ShivaNand Singh🕉️🚩 (@Shivanand_b4u) January 10, 2025
बेंगलुरु में बारात को बेरंग लौटना पड़ा l
कारण: दुल्हे एंव दोस्तों का शराब पीकर मनमानी करना, आरती की थाली फिल्मी तरीके से उछालना, दूल्हे एंव दोस्तों को जो नशे में धूत थे, बड़े बाप की औलाद होने का गुरुर-घमंड, सब एक झटके में चकनाचूर हो गया, बारात को बिन फेरे लौटना… pic.twitter.com/6aWeqAk8CD
फिल्मी अंदाज में दूल्हे ने उछाली पूजा की थाली
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि दूल्हे ने शराब पीने के बाद शादी की रस्मों को गंभीरता से नहीं लिया. नशे में धुत दूल्हे ने पूजा की थाली को भी फिल्मी अंदाज में उछाल दिया, जिसके बाद बात और बिगड़ गई. दूल्हे को अपने घमंड और शराब के नशे की वजह से शर्मिंदा होना पड़ा. बताया जा रहा है कि दूल्हे की इन सब हरकतों को देखकर दुल्हन की मां ने कहा कि अगर अभी ऐसा हाल है तो आगे जाकर न जाने क्या-क्या होगा. इस तेवर के साथ मेरी बेटी का भविष्य तो पता नहीं कैसा होगा.
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला शिक्षक फातिमा शेख एक काल्पनिक पात्र हैं, खूब वायरल हो रहा है दिलीप मंडल का यह दावा
अभी ऐसे तेवर तो आगे न जाने क्या हो, यूजर्स ने भी लगाई क्लास
ये सब बातें महिला ने बरातियों को बड़ी विनम्रता से समझाईं. महिला नहीं चाहती थी कि आगे जाकर उसकी बेटी के साथ भी बेहूदगी हो, इसलिए शादी की रस्मों को रोककर महिला ने बरात को बगैर दुल्हन विदा होने को कह दिया. जिसके बाद तो कमेंट बॉक्स में झड़ी लग गई. सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म से शेयर किए गए इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी राय दी. एक यूजर ने लिखा...अच्छा हुआ, शराबियों को तो अपनी बेटी देनी ही नहीं चाहिए. एक और यूजर ने लिखा....सही है, अभी ऐसे तेवर हैं, तो आगे जाकर क्या ही होगा. एक और यूजर ने लिखा....शराब ने हमेशा घर बिगाड़े ही हैं.
यह भी पढ़ें: शख्स ने सोते-सोते AI से 1000 नौकरियों में किया अप्लाई, सुबह उठा तो रह गया हैरान