महिला ने पानीपुरी में आलू की जगह डाली मैगी, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
Viral Panipuri: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बड़े ही अजीब तरह का फूड कांबिनेशन वायरल हो रहा है. जिसमें मैगी के साथ एक महिला एक्सपेरीमेंट करती दिख रही है. महिला मैगी के साथ पानीपुरी मिलाकर खा रही है.

Viral Panipuri Video: दुनिया में खाने के बहुत से शौकीन लोग तरह-तरह की डिश बनाकर खाते हैं. लोग तरह-तरह की जगह पर जाकर नए-नए तरीके के व्यंजन ट्राई करते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर अलग तरह की डिश बनाने का ट्रेंड काफी चलने लगा है. कभी कोई रसगुल्ले में आइसक्रीम मिलाकर खा रहा है.
तो कहीं कोई डोसे में चॉकलेट मिलाकर खा रहा है. ऐसी अजीब तरह के फूड कांबिनेशन देखकर. कई लोगों का दिमाग घूम जा रहा है. ऐसा ही एक फूड कांबिनेशन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मैगी के साथ एक महिला एक्सपेरीमेंट करती दिख रही है.
मैगी के साथ पानीपुरी का वीडियो वायरल
आपने अब तक तरह-तरह के वायरस फूड कांबिनेशन देखे होंगे. जिसमें लोग तरह-तरह की दो डिशों को मिलकर खाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक फूड कांबिनेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला ने अलग ही तरह का फूड कांबिनेशन बनाया है.
वीडियो में महिला पानीपुरी में मैगी मिलाकर खाते हुए दिखाई दे रही है. इस तरह के वियर्ड फूड कांबिनेशन को देखकर लोगों के बीच पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग खूब ले रहे हैं मजे
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_itzme_meetoo नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है. इस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'ऐसे पाप के लिए गरूड़ पुराण में अलग से सजा होगी.' एक और यूजर ने लिखा है 'है राम ये क्या देख लिया मैंने.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'ये लोग बेचारी मैगी के पीछे क्यों पड़ गए हैं.'
यह भी पढ़ें: बिना टिकट एसी बोगी में सफर कर रहे यात्रियों का वीडियो हुआ वायरल, इस शख्स की सफाई सुन हो जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

