अमेरिका के कोलोराडो से एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां के फ्यूनरल होम में कई डेड बॉडीज़ सड़ती हालत में पाई गई हैं. जब फ्यूनरल होम के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को इलाके से लगातार निकल रही गंध की सूचना दी, तब पुलिस ने छानबीन शुरू की. छानबीन में सामने आया कि रिटर्न टू नेचर फ्यूनरल होम में एक-दो नहीं बल्कि कुल 115 शव सड़ी-गली हालत में पड़े थे. यह देखकर पुलिस की टीम के रोंगटे खड़े हो गए.  


बताया जा रहा है कि फ्यूनरल होम के कर्मचारियों ने इन शवों को ठीक तरीके से नहीं रखा, जिसकी वजह से ये सड़ गए. सड़ने के कारण पूरे इलाके में बदबू फैल गई. इस रहस्यमयी बदबू से आसपास के लोगों में खौफ पसर गया. सब इसी सोच में पड़ गए कि आखिर इस बदबू की वजह है क्या. हालांकि जब पुलिस ने छानबीन कर बदबू के कारण का पता लगाया तो हर कोई  सच जानकर दंग रह गया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार हरित अंत्येष्टि यानी ग्रीन बरियल की पेशकश करता है, जिसका खर्चा लगभग 1548 पाउंड के लगभग है. 


लोकल डिजास्टर इमरजेंसी का ऐलान


मालूम हो कि ग्रीन बरियल का मतलब प्रकृति को नुकसान पहुंचाए बिना लोगों का अंतिम संस्कार करना होता है. पुलिस को जब इस घटना का पता चला, तब फ्यूनरल होम में छापा मारा गया. कई लोगों ने इस घटना के बाद चिंता जाहिर की है, खासकर उन लोगों ने, जिन्होंने अपने प्रियजनों के शवों को इस फ्यूनरल होम में स्टोर करने के लिए सौंपा था. इस घटना के बाद फ्रेमोंट काउंटी शेरिफ एलन कूपर ने लोकल डिजास्टर इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है और यह भी कहा कि इस मामले की जांच काफी महीनों तक चल सकती है.


पड़ोसियों ने महसूस की तेज बदबू


अभी इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई है. अंतिम संस्कार गृह के नजदीक रहने वाली एक महिला जॉयस पावेटी ने बताया कि वो पिछले कुछ हफ्तों से इलाके में तेज बदबू महसूस कर रही थीं. पहले उन्हें लगा कि शायद कोई जानवर मर गया है, इसलिए ऐसी बदबू आ रही है. हालांकि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये बदबू 115 सड़ते शवों की थी. 


ये भी पढ़ें: इजराइल में 'मौत का तांडव', महिलाओं पर हो रहा जुल्म, देखें दिल दहलाने वाले ये 7 VIDEO