वक्त का सही इस्तेमाल करना कोई इनसे सीखे! घंटों ट्रैफिक में फंसी रही कार, महिला ने बैठे-बैठे छील डाली मटर- Viral Photo
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला ट्रैफिक जाम में फंसी नजर आ रही है. उसने अपने इस समय का सही इस्तेमाल करने के लिए मटर को चुना.
![वक्त का सही इस्तेमाल करना कोई इनसे सीखे! घंटों ट्रैफिक में फंसी रही कार, महिला ने बैठे-बैठे छील डाली मटर- Viral Photo Weird News Hindi Bengaluru Woman Peels Peas While Stuck In Traffic Jam वक्त का सही इस्तेमाल करना कोई इनसे सीखे! घंटों ट्रैफिक में फंसी रही कार, महिला ने बैठे-बैठे छील डाली मटर- Viral Photo](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/19/77e6ae18344e5f0f41033a7819b78cd01695104678509635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम के बारे में तो सभी जानते हैं. इसका ट्रैफिक ऐसा होता है कि छोटी दूरी की यात्रा पूरी करने में भी लोगों को घंटों का समय लग जाता है, जो बहुत ज्यादा खलता है. अगर कोई चाहे कि झट से कहीं पहुंच जाए तो ट्रैफिक की वजह से अक्सर ये पॉसिबल नहीं हो पाता. इसकी वजह से फ्यूल तो जलता ही है, साथ ही साथ इंसान का समय और मूड भी खराब हो जाता है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी है, जो ट्रैफिक जाम के समय को भी काफी प्रोडक्टिव बना लेते हैं और तनाव लेने के बजाय अपन जरूरी काम गाड़ी में बैठे-बैठे ही निपटा लेते हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला ट्रैफिक जाम में फंसी नजर आ रही है. ट्रैफिक इतना ज्यादा है कि इंसान का न चाहते हुए भी दिमाग खराब हो जाए. हालांकि इस महिला ने ट्रैफिक में फंसे रहने के दौरान खुद पर तनाव को हावी नहीं होने दिया. फ्रस्टेट होने के बजाय महिला ने ट्रैफिक के समय का सही इस्तेमाल और कुछ प्रोडक्टिव करने के बारे में सोचा. महिला ने कार में बैठे-बैठे ट्रैफिक खुलने का इंतजार करने के बजाय पन्नी में रखी सारी मटर छील डाली. महिला अपने साथ मटर से भरी थैली लेकर घर से निकली थी. उसने सोचा जब तक ट्रैफिक खुलेगा, तब तक वह अपना समय बिताने के लिए मटर छीलने का काम कर सकती है.
इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर
आप तस्वीर में देख सकते हैं ड्राइविंग सीट के बगल वाली सीट पर तीन थैलियां रखी हुई हैं. एक थैली में छिलके हैं तो दूसरी थैली में छिले हुए मटर के दाने हैं. जबकि तीसरी थैली में साबुत मटर हैं. जब जब महिला ट्रैफिक में फंसती, वह तुरंत यह काम करने लग जाती. काम का काम भी हो गया और ट्रैफिक का तनाव भी नहीं हुआ. उन लोगों को इस महिला से सीख लेनी चाहिए, जो ट्रैफिक के कारण खुद को तनाव और चिंता में झोंक देते हैं. आप कई तरह से अपने इस समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे इस महिला ने किया.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स
इस वायरल पोस्ट को देखने के बाद कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'आपने प्रोडक्टिविटी में एक नया बेंचमार्क सेट किया है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'लोग मुंबई और पुणे के बीच ट्रेनों में भी यही काम करते हैं. मैंने भी ये एक्सपीरियंस किया है.'
ये भी पढ़ें: एक बार देख लेंगे ये Video...तो दोबारा कभी च्युइंग गम खाने की नहीं कर पाएंगे हिम्मत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)