साल 2022 में हॉलीवुड की एक हॉरर या कहें भूतिया फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम M3GAN था. इस फिल्म में इंसानों की तरह दिखने वाली एक गुड़िया होती है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर काम करती है. ये गुड़िया इस तरह तैयार की गई, जो बच्चों के साथ दोस्त बन जाए. मगर देखने में ये गुड़िया इतनी शैतानी लगती है कि जो कोई भी इसे देखता है, वो डर ही जाए. इन दिनों इस गुड़िया को सड़क पर लोगों को डराते हुए देखा गया है.  


दरअसल, यह भूतिया गुड़िया सचमुच की भूतनी नहीं है, बल्कि एक बच्चे ने M3GAN Halloween की कॉस्ट्यूम पहनकर लोगों को डराने की कोशिश की. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चा को सड़क पर खड़ा होकर अपने पड़ोसियों को डराते हुए देखा जा सकता है. ऐसा उसने हैलोवीन के त्योहार के दिन किया. हैलोविन में लोग भूतिया कपड़े पहनकर घूमते हैं. ये नटखट बच्चा भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली गुड़िया की कॉस्ट्यूम को पहनकर बिल्कुल उसी तरह बर्ताव कर रहा था, जैसा कि फिल्म M3GAN में गुड़िया ने किया था. उसे देखकर उसके पड़ोसी डर रहे हैं. क्योंकि वह बिल्कुल गुड़िया की तरह अजीबोगरीब तरीके से अपने हाथ-पांव हिला रहा है.


भूतिया फिल्मों का शौकीन है बच्चा


बच्चे का नाम टाइसन बताया गया है. अपने पड़ोसियों को डराने की हरकत में उसकी मां भी उसका साथ दे रही है. टाइसन की मां ने खुद ही इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. टाइसन की मां म्या कूपर ने बताया कि मेरा बेटा 10 साल का है और वह भूतिया फिल्मों का शौकीन है. उसे न सिर्फ पड़ोसियों को डराने में मजा आता है, बल्कि वह उनके बच्चों को भी डराकर रखता है. म्या ने बताया कि उसने पिछले साल ही तय कर लिया था कि वह हैलोविन पर इस ड्रेस को पहनने वाला है. 



M3GAN डॉल का कॉस्ट्यूम क्यों चुना?


म्या कूपर ने बताया कि M3GAN को इसलिए चुना, क्योंकि उसे मालूम था कि पड़ोस के बच्चे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं करेंगे कि वह ऐसी ड्रेस पहनकर आएगा. टाइसन के डराने का वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के ओबर्नडेल नामक शहर का है. हाल के वक्त में लोगों ने हैलोविन पर लोगों को डराने के लिए ऐसे कपड़े पहनने शुरू किए हैं, जो किसी खतरनाक भूतिया फिल्म के कैरेक्टर को दिखाते हों.


ये भी पढ़ें: Israel और Hamas के बीच शुरू हुआ भयंकर 'युद्ध', हवा में उड़ती मिसाइलें, भारी बमबारी, लोगों पर हमले, देखें कुछ खौफनाक VIDEO