हर कपल का सपना होता है कि वो अपनी शादी या रिसेप्शन शानदार तरीके से करे. बड़े और वैल डेकोरेटेड मैरिज हॉल में करे, ताकि जो कोई भी उनकी शादी में आए, वह उनकी शादी की अरेंजमेंट्स की तारीफ करते हुए जाए. हालांकि जितना बड़ा और शानदार मैरिज हॉल होगा, उतना ज्यादा ही उसका खर्चा होगा. लेकिन खर्चा चाहे जितना भी हो, पेमेंट पूरी करना जरूरी है. अब इटली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां के एक ग्रैंड रेस्टोंरेंट में अपने मेहमानों को रिसेप्शन पार्टी देने के बाद कपल फरार हो गया. 


रेस्टोरेंट मालिक ने आरोप लगाया है कि यह कपल बिल का भुगतान किए बिना ही फरार हो गया. उसने यह भी कहा कि यह नुकसान बहुत ही बड़ा है और वह दिवालिया होने की कगार पर खड़ा है. दरअसल 40 साल के मोरेनो प्रायरेटी और उनकी पत्नी आंड्रे स्वेन्जा ने फ्रोसिनोन प्रांत के ला रोटोंडा सीफूड रेस्टोरेंट में अपने मेहमानों को रिसेप्शन पार्टी दी थी. कपल का कहना है कि उन्होंने अपने 80 मेहमानों के खाने का पूरा बिल पे किया था. हालांकि रेस्टोरेंट के मालिक एंजो फब्रीजी ने कहा कि प्रति व्यक्ति 8000 रुपये (£78) के हिसाब से बिल 8 लाख रुपये (£8,000) हुआ, जो कपल द्वारा पे नहीं किया गया. 


बिना बिल चुकाए भागा कपल


मालिक ने कहा कि बिना बिल चुकाए कपल भाग गया. उन्होंने कहा कि कपल ने 2800 पाउंड का डिपोजिट जरूर जमा करवाया था, लेकिन ये राशि उन्होंने पार्टी शुरू होने से पहले ही जमा करवाई थी. जबकि बिल काफी ज्यादा था. फब्रीजी ने कहा कि जब सभी मेहमानों ने खाना खा लिया और जमकर शराब का लुत्फ उठा लिया, तब वो वहां बिल लेने गए. लेकिन यह देखकर उनके होश उड़ गए कि बिल का भुगतान किए बिना ही कपल सहित सभी मेहमान फरार हो गए.


केस नहीं लेंगे वापस


इस घटना के बाद जर्मन और इटली की पुलिस ने कपल को पकड़ने के लिए मिलकर अभियान चलाया. जानकारी के मुताबिक, प्रायरेटी का कहना है कि उन्होंने पूरा पेमेंट कर दिया है. जबकि फब्रीजी का कहना है कि उन्हें अब तक कोई पैसे नहीं मिले हैं. इसलिए वह पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत वापस नहीं लेंगे. जब तक उन्हें पैसे नहीं मिलेंगे, तब तक मुकदमा चलता रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह दिवालिया भी हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें कई लोगों को पेमेंट करनी है, जो उन्होंने अब तक नहीं की है.


ये भी पढ़ें: न कभी हुआ प्यार...न कभी किसी से मिलने की होती है चाहत, 35 साल की इस महिला को लगता है पुरुषों से डर, बताई चौंकाने वाली वजह