इस देश में लड़कों को नहीं मिल रही 'दुल्हन', कुंवारी सहित बुजुर्ग महिलाओं को खरीदकर कर रहे उनका 'रेप', वायरल हुआ ये VIDEO
इस व्यापार के तहत एक कुंवारी लड़की को 25 हजार रुपये की रकम देकर खरीदा जा रहा है और सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि गांव के सभी पुरुष लड़की के साथ तब तक रेप करते हैं, जब तक कि वह दम न तोड़ दे.
चीन लंबे समय से लड़कियों की तस्करी की समस्या से जूझ रहा है. इसके पीछे दो मुख्य वजहें हैं. पहली वजह चीन में लंबे समय तक चली 'वन चाइल्ड पॉलिसी', जबकि दूसरी वजह लोगों के बीच बेटा पैदा होने की लालसा. अब आलम ये है कि चीन के पुरुषों को दुल्हनें मिलने में दिक्कत हो रही है. इस वजह से अब पड़ोसी देशों से महिलाओं और लड़कियों को खरीदने का व्यापार शुरू हो गया है.
इस व्यापार के तहत एक कुंवारी लड़की को 25 हजार रुपये की रकम देकर खरीदा जा रहा है और सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि गांव के सभी पुरुष लड़की के साथ तब तक रेप करते हैं, जब तक कि वह दम न तोड़ दे. इस कड़वे सच का खुलासा नॉर्थ कोरिया की येओनमी पार्क नाम की एक महिला ने किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह एक अच्छी और सुकून भरी जिंदगी की तलाश में नॉर्थ कोरिया से भागकर चीन आई थीं. क्योंकि नॉर्थ कोरिया में तानाशाह किस जोंग उन के शासन में उन्हें घुटन महसूस हो रही थी.
चीन में महिलाओं को बेचा जा रहा!
येओनमी को लगा था कि नॉर्थ कोरिया में न सही कम से कम चीन में ही उनकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी. हालांकि उनका ऐसा सोचना गलत साबित हो गया. क्योंकि चीन में उनकी नॉर्थ कोरिया से भी बदतर हो गई. येओनमी ने बताया कि चीन में आकर उन्हें मानव तस्करी रैकेट का शिकार होना पड़ा और न सिर्फ उन्हें बल्कि उनकी मां की भी जिंदगी यहां बदतर हो गई. येओनमी ने कहा कि दलालों ने उनकी मां को 8500 में बेच डाला. क्योंकि उनपर किसी पुरुष का एकाधिकार नहीं था. जबकि उन्हें 25,000 में बेच दिया गया.
4 करोड़ पुरुषों को नहीं मिल रहीं लड़कियां
चीन में 'वन चाइल्ड पॉलिसी' की वजह से कम से कम 4 करोड़ पुरुषों को शादी करने के लिए लड़कियां ही नहीं मिल रही हैं. हालात ऐसे हो गए हैं कि गांव में रहने वाले पुरुषों को लड़कियां खरीदनी पड़ रही हैं. वह लड़कियों को खरीदकर उनके साथ रेप करते हैं और तब तक करते हैं, जब तक उनकी जान न चली जाए. लड़कियों को वहां के पुरुष इस तरह से ट्रीट करते हैं जैसे वो इंसान हैं ही नहीं. येओनमी के इंटरव्यू का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. उनके द्वारा इंटरव्यू में खोले गए इस राज को सुनकर सोशल मीडिया पर लोग दंग रह गए हैं. कई यूजर्स ने इस सच को बाहर लाने के लिए येओनमी की सराहना की है. जबकि कुछ लोगों का कहना था कि वह फुटेज पाने के लिए झूठ बोल रही हैं.
ये भी पढ़ें: Starbucks ने नौकरी से निकाला, तो गुस्साए एंप्लॉय ने लिया 'बदला', लीक कर डाली कई सीक्रेट बातें