इंसानों को खतरनाक स्टंट को अंजाम देते हुए तो आपने कई बार देखा होगा. आए दिन सोशल मीडिया पर युवाओं के खौफनाक और जानलेवा स्टंट के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. लेकिन इन दिनों स्टंट का जो वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है. वह काफी चौंकाने वाला है. दरअसल इस वीडियो में कोई इंसान नहीं, बल्कि एक कुत्ता स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है. जी हां कुत्ता. क्या आप इस बात को मानेंगे कि एक बहुमंजिला इमारत से एक कुत्ते ने बिना अपनी जान की परवाह किए छलांग लगा दी? नहीं न? मगर एक कुत्ते ने यह काम कर दिखाया है और सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद कुत्ते को एक खरोंच तक नहीं आई.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता सीढ़ियों के जरिए एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत पर चढ़ जाता है. पहले तो वह काफी देर तक टहलता हुआ नजर आता है. जब उसे बिल्डिंग से नीचे उतरने का रास्ता समझ नहीं आता तो वो किनारे पर आ जाता है और वहां से बिना कुछ सोचे छलांग लगा देता है. चूंकि बिल्डिंग अंडर कंस्ट्रक्शन थी, इसलिए वह चारों तरफ से खुली हुई थी. रेलिंग का निर्माण अभी नहीं किया गया था. 


कुत्ते ने ऊंचाई से लगाई छलांग, मगर...


वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते ने काफी ऊंचाई से छलांग लगाई थी, लेकिन फिर भी उसे किसी भी तरह की चोट नहीं आई. वह गिरने के तुरंत बाद ही उट खड़ा हो गया और वहां से चला गया. हैरानी की बात यह है कि कुत्ते के कदम गिरने के बाद जरा भी नहीं लड़खड़ाए. वह सही सलामत दौड़ता हुआ दिखाई दिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जो कोई भी इस वीडियो को देख रहा है, वो ये सोचकर दंग रह गया है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी आखिर कुत्ता बच कैसे गया.



यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स


इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को memeschalle नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने इसपर रिएक्शन देते हुए कहा, 'अब इस कुत्ते की धीरे-धीरे मौत होगी. इंटरनल ब्लीडिंग होगी. अंदरुनी चोट आई होगी. वो गिरने के बाद चलने में सक्षम इसलिए था, क्योंकि कुत्ते और बिल्लियों का शरीर शॉक एब्सॉर्बेंट होता है. लेकिन इससे ये फैक्ट नहीं बदल सकता है कि उसे कोई नुकसान नहीं होगा.' एक दूसरे यूजर ने कहा, 'सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था.' 


ये भी पढ़ें: सिंगापुर एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे यात्री, मगर फ्लाइट बिना लगेज दिए ही बेंगलुरु के लिए हो गई रवाना