ऑफिस की लिफ्ट में 3 घंटे फंसा रहा कर्मचारी...तो 'Toxic' कंपनी ने काट ली सैलरी, दी नौकरी से निकालने की धमकी
शख्स ने बताया कि वो टाइम पर ऑफिस पहुंचा था. लेकिन ऑफिस की लिफ्ट में दिक्कत होने की वजह से वह वहीं फंसा रह गया. उसे ऑफिस में एंट्री करने में देरी हो गई. जिसकी वजह से उसकी सैलरी काट ली गई.
ट्रैफिक, अलार्म सुनाई न देने और बाकी दिक्कतों की वजह से लोग अक्सर ऑफिस देर से पहुंचते हैं. कई बार जानबूझकर तो कई बार न चाहते हुए भी हम लेट हो जाते हैं और इसके कारण बॉस से डांट भी सुनने को मिलती है. लेकिन तब क्या हो, जब आप ऑफिस की लिफ्ट में फंसे होने के कारण एंट्री करने में देरी कर दें और इस बात पर आपको डांट सुनने को मिल जाए? आएगा न गुस्सा? ऐसा ही एक एक्सपीरियंस एक Reddit यूजर ने शेयर किया है, जिसे सुनने के बाद आपका भी गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा.
दरअसल इस रेडिट यूजर ने बताया कि वह टाइम पर ऑफिस पहुंचा था. लेकिन ऑफिस की लिफ्ट में दिक्कत होने की वजह से वह वहीं फंसा रह गया. लिफ्ट में फंसने के कारण उसे ऑफिस में एंट्री करने में देरी हो गई. जिसकी वजह से उसकी सैलरी काट ली गई. शख्स ने कहा कि ऑफिस की लिफ्ट में खराबी के चलते उसे ऑफिस पहुंचने में देरी हुई. यह एक वैध कारण था, लेकिन फिर भी HR डिपार्टमेंट ने उसके साथ ऐसा किया. उसकी सैलरी काट ली.
3 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा शख्स
शख्स ने रेडिट पर लिखा, 'मैं लिफ्ट में था. तभी अचानक से पॉवर कट हो गया. बिजली जाने के कारण लिफ्ट में खराबी आ गई. मैं मेंटेनेंस डिपार्टमेंट और अपने ऑफिस तक नहीं पहुंच पाया. इसलिए मैंने कॉल करके उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की. कई बार कोशिश करने के बाद मैं एचआर को इस घटना की जानकारी देने में कामयाब रहा. मैंने उन्हें अपनी हालत बताई. उन्होंने तुरंत एक मेंटेनेंस टेक्नीशियन को लिफ्ट ठीक करने के लिए भेजा. लिफ्ट को ठीक करने में और मुझे वहां से निकालने में उन्हें 3 घंटे लग गए.'
बहाना बनाने का लगाया आरोप
उसने आगे बताया कि लिफ्ट से बाहर आने के बाद एचआर ने कहा कि वह देर से आया है. देर से आने का हवाला देकर न सिर्फ उसकी सैलरी काट ली गई, बल्कि उस दिन की एबसेंट भी लगा दी गई. जिसके बाद कई स्टाफ ने उसे वापस घर चले जाने का सुझाव दिया. हालांकि मैनेजर ने उसे घर जाने के बजाय ऑफिस में रहकर काम करने की सलाह दी, क्योंकि उनके पास स्टाफ की कमी थी. इसके बाद शख्स ने कहा कि वह तभी काम करेगा, जब उसका प्रेजेंट मार्क किया जाएगा. वरना वो वापस घर की ओर चला जाएगा. यह सुनने के बाद मैनेजर भड़क गया और उसने उसे नौकरी से बाहर निकालने की धमकी दी. उसने उसके काम की आलोचना भी की और बहाने बनाने का आरोप भी लगाया. अंत में शख्स को अपने आप को सही साबित करने के लिए लिफ्ट की सीसीटीवी फुटेज दिखानी पड़ी.
ये भी पढ़ें: पेट में तेज दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास गया था शख्स, जांच हुई तो सामने आई ये खौफनाक सच्चाई