जला हुआ टोस्ट खाने वालों जरा संभल जाओ, वरना शरीर का हो सकता है इतना बुरा हाल
हम में से अधिकतर लोग अक्सर ये गलती करते हैं. जला हुआ टोस्ट भी आराम से खा लेते हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जला हुआ टोस्ट खाने से आप एक खतरनाक बीमारी का शिकार हो सकते हैं.
सुबह का समय हाथ से इतनी तेजी से निकल रहा होता है कि हर व्यक्ति अपना काम आपाधापी में पूरा करता है. कई बार तो एक साथ कई काम करने की वजह से ब्रेकफास्ट भी जल जाता है. लेकिन लोगों के पास इतना वक्त नहीं होता कि वो दोबारा कुछ बना लें. यही वजह है कि उन्हें जला हुआ ब्रेकफास्ट खाने पर मजबूर होना पड़ता है. अधिकतर लोग सुबह टोस्ट बनाकर खाना पसंद करते हैं. कई बार ये जलकर काला भी पड़ जाता है, फिर भी लोग इसे खा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जला हुआ टोस्ट खाने से आपके स्वास्थ्य पर कितना ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है?
हम में से अधिकतर लोग अक्सर ये गलती करते हैं. जला हुआ टोस्ट भी आराम से खा लेते हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जला हुआ टोस्ट खाने से आप एक खतरनाक बीमारी का शिकार हो सकते हैं. जले हुए टोस्ट में ऐसे कई कंपाउंड्स पाए जाते हैं, जो धीरे-धीरे आपके शरीर में कैंसर सेल्स को पैदा कर सकते हैं और इस गंभीर बीमारी की चपेट में ला सकते हैं. टोस्ट जितना ज्यादा काला और जला हुआ होगा, इसमें उतने ही ज्यादा कैंसर पैदा करने वाले कंपाउंड्स रहेंगे.
अनहेल्दी आदतों को आज ही छोड़ें
कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के खतरे को कम करने के लिए आपको स्मोकिंग और शराब पीने जैसी अनहेल्दी आदतों को छोड़ना होगा. इसके अलावा, लाइफस्टाइल और खानपान में सुधार करना भी बहुत जरूरी है. खराब लाइफस्टाइल भी हमारे शरीर को बीमारियों का घर बनाता है.
डीएनए को पहुंचाता है नुकसान
अगर आप भी अक्सर जला हुआ टोस्ट खा लेते हैं तो अब से ऐसा करना बंद कर दें. क्योंकि स्टार्ची या शुगरी फूड (जैसे ब्रेड) को पकाने या ग्रिल करने से एक्रिलामाइड्स नाम का एक टॉक्सिक कंपाउंड रिलीज होता है, जो आपके डीएनए को नुकसान पहुंचाता है और इम्यून सिस्टम पर बुरा प्रभाव डालता है. सिर्फ टोस्ट ही नहीं, ज्यादा तला हुआ भोजन या पका हुआ स्टार्ची खाना भी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.
ये भी पढ़ें: कुत्ते से उलझने की कोशिश पड़ी भारी, शख्स को भुगतना पड़ गया बुरा अंजाम, देखें VIDEO