गले में बांधी रस्सी...फिर फ्लाईओवर से नीचे कूद गया शख्स, इंटरनेट पर वायरल हुआ सुसाइड का खौफनाक VIDEO
इस घटना से जुड़ा जो वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि शख्स पूरी तैयारी के साथ इस फ्लाईओवर पर चढ़ा था.
![गले में बांधी रस्सी...फिर फ्लाईओवर से नीचे कूद गया शख्स, इंटरनेट पर वायरल हुआ सुसाइड का खौफनाक VIDEO Weird News Hindi Jalna Man Committed Suicide By Hanging From Flyover Maratha Reservation Viral Video गले में बांधी रस्सी...फिर फ्लाईओवर से नीचे कूद गया शख्स, इंटरनेट पर वायरल हुआ सुसाइड का खौफनाक VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/19/8606749d9aef458db96654fd4a2921aa1697716869871635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जालना के एक व्यक्ति ने फ्लाईओवर से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. दरअसल शख्स मराठा कम्यूनिटी के लिए रिजर्वेशन (Maratha Community Reservations) चाहता था. अपनी इस मांग को पूरा करवाने के लिए उसने दबाव बनाने की सोची और दबाव बनाने के मकसद से ही ये खौफनाक रास्ता चुना. हालांकि उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि आत्महत्या की ये कोशिश उसकी जान ले लेगी.
इस घटना से जुड़ा जो वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि शख्स पूरी तैयारी के साथ इस फ्लाईओवर पर चढ़ा था. वीडियो में वह रस्सी पर झूलता हुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि शख्स ने सबसे पहले रस्सी के एक छोर को अपने गले में बांधा, जबकि दूसरे छोर को फ्लाईओवर से बांध दिया. इसके बाद उसने सीधा नीचे छलांग लगा दी. कुछ मिनटों तक तड़पने के बाद उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो काफी वीभत्स है, इसलिए हम आपको ये वीडियो नहीं दिखा सकते हैं.
बैग से मिला सुसाइड नोट
इस शख्स की पहचान सुनील बाबूराव कावले के तौर पर की गई है, जो जालना के अंबाद गांव का निवासी था. सुनील की उम्र महज़ 35 साल थी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शख्स का सामान बरामद किया, जिसमें से उसे एक मोबाइल और एक सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट में शख्स ने आत्महत्या करने का कारण बताकर सभी से अपनी जिंदगी को खत्म करने के इस खौफनाक कदम के लिए मांफी मांगी.
ऑटोप्सी के लिए भेजा गया शव
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिर, यह घटना बुधवार की है. सुनील जालना से छत्रपति संभाजीनगर के रास्ते यहां पहुंचे थे. वह यहां रुके और फांसी लगाने की पूरी योजना बना डाली. उन्होंने रस्सी की मदद से फांसी लगाई. इस घटना के बाद पुलिस ने सुनील के शव को ऑटोप्सी के लिए सायन हॉस्पिटल भेज दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)