बर्थडे फंक्शन हो या बेबी शावर, इंगेजमेंट हो या रिटायरमेंट पार्टी लगभग सभी तरह के फंक्शन्स में गुब्बारों का इस्तेमाल किया जाता है. जब भी डेकोरेशन की बात आती है तो सबसे पहले गुब्बारे ही खरीदकर लाए जाते हैं. हम में से अधिकतर लोग गुब्बारे को पैकेट से निकालकर तुरंत फुलाने के काम में लग जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैकेट से निकालकर बिना धोए गुब्बारों को फुलाना स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
दरअसल डेनिएल बियर्डन नाम की एक महिला ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने यह दिखाया है कि गुब्बारों को बिना धोए फुलाना कितना रिस्की है. ज्यादातर लोग गुब्बारे को अपने मुंह की हवा से फुलाते हैं. जबकि केवल कुछ ही लोग एयर पंप का इस्तेमाल करते हैं. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गुब्बारों पर काफी गंदगी और बैक्टीरिया जमा होते हैं. जब आप इसे अपने मुंह से फुलाते हैं तो यही बैक्टीरिया अपके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और तरह-तरह की बीमारियों का कारण बनते हैं.
गुब्बारे को फुलाने से पहले धोना क्यों जरूरी?
डेनिएल ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने एक टब में पानी लेकर गुब्बारों को भिगो दिया है और डिटर्जेंट डाल दिया है. डिटर्जेंट डालने के बाद उन्होंने इसे अच्छे से रगड़ा, जिसके बाद पानी में गुब्बारे पर जमी गंदगी दिखाई पड़ने लगी. आप देख सकते हैं कि गुब्बारों को धोने के बाद पानी कितना गंदा हो चुका है. अब जरा सोचिए अधिकतर लोग बिना धोए ही गुब्बारों को अपने मुंह से फुलाते हैं और वो भी एक बार नहीं कई बार. अगर गुब्बारों पर हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद रहे तो ये आपके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं.
इन चीजों पर भी पाए जाते हैं हानिकारक बैक्टीरिया
सिर्फ गुब्बारे ही नहीं, खेल-खेल में हम ऐसी कई सारी चीजें अपने मुंह में डाल लेते हैं, जिनपर हानिकारक बैक्टीरिया का जमावड़ा हो सकता है, जैसे- पेन, मोबाइल का कवर, चाभी, तार, बॉटल का ढक्कन आदि. इनपर बैक्टीरिया इसलिए भी अपना घर बना लेते हैं, क्योंकि इनको पानी से रोजाना नहीं धोया जाता.
ये भी पढ़ें: फूंक मारकर मोमबत्तियां बुझा रही थी 'बर्थडे गर्ल', एकाएक आंख में लग गई आग! आपने देखा ये VIDEO