Mumbai Local Train Video Viral: मुंबई लोकल ट्रेन का महिला कोच तो जैसे जंग का अखाड़ा बन गया है. आए दिन यहां महिलाओं के बीच किसी न किसी मुद्दे को लेकर भिड़ंत देखी जाती है. अब एक बार सोशल मीडिया पर बहसबाज़ी और थप्पड़बाज़ी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि ये दोनों वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन के हैं. वायरल वीडियो लोकल ट्रेन के महिला कोच का है, जहां महिलाओं में किसी बात को लेकर जुबानी जंग के साथ-साथ थप्पड़ युद्ध भी शुरू हो जाता है.


पहले वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोकल ट्रेन में एक आंटी का एक लड़की के साथ जबरदस्त जुबानी क्लेश हो गया है. अब इन दोनों के बीच किस बात को लेकर बहस हुई है, यह तो नहीं मालूम. लेकिन आंटी जितनी गुस्से में लग रही हैं, उसे देखकर तो इस बात अंदाजा लगाया जा सकता है कि बात जरूर गंभीर थी. 


'महिला युद्ध' का वीडियो वायरल


वीडियो में आप देख सकते हैं कि आंटी सबसे पहले तो गुस्से में लड़की को एक जोरदार थप्पड़ लगा देती हैं. थप्पड़ खाने के बाद लड़की उनकी उम्र का लिहाज करके चुपचाप अपनी सीट पर बैठ जाती है. लेकिन आंटी का गुस्सा कहां शांत होने वाला था, वह लगातार लड़की को उंगली दिखाकर चेतावनी ही देती रहीं. हालांकि जब लड़की के सब्र का बान टूट गया को उसने भी आंटी को जवाब देना शुरू कर दिया. जिस वक्त यह लड़ाई चल रही थी, उस वक्त ट्रेन में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.



महिलाओं में हुआ 'थप्पड़ युद्ध' 


चलिए ये तो रही पहली वीडियो की बात. अब सोशल मीडिया पर 'महिला युद्ध' की एक दूसरी वीडियो भी देखने को मिल रही है, जिसमें दो महिलाओं के बीच जमकर हाथापाई हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाओं के बीच किसी बात पर अनबन हो जाती है. यह अनबन इतनी ज्यादा आगे बढ़ जाती है कि एक महिला का हाथ उठ जाता है. बस फिर क्या था, इसके बाद दोनों के बीच जमकर लड़ाई शुरू हो जाती है. 



पीले सूट में नजर आ रही महिला सफेद सूट वाली के बाल नोचने लग जाती है. जब पीली सूट वाली महिला बाल नोचने लगती है को सफेद सूट वाली कहां पीछे रहने वाली थी. उसने भी उसके बाल नोचना शुरू कर दिया. यह नजारा देखकर ट्रेन में सफर कर रही सभी महिलाएं दंग रह गईं. कई महिलाओं ने दोनों को रोकने की कोशिश की, तब जाकर दोनों शांत हुए.


ये भी पढ़ें: मरने के बाद शव का 'अंतिम संस्कार' नहीं करते ये लोग, घर में ही रखकर जिंदा इंसान की तरह करते हैं देखभाल, जानें क्या है कहानी?