चोरी की आपने एक से एक कई घटनाएं देखी होंगी. आजकल ये घटनाएं इतनी आम हो गई हैं कि हर कोई इससे पीड़ित हो चुका है. बड़े तो बड़े बच्चे भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि उनके द्वारा चोरी की जाने वाली ज्यादातर चीजें या तो पढ़ाई से संबंधित होती हैं या फिर खेल से या फिर खाने से संबंधित होती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी बच्चे को चोरी के जुर्म में पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. पकड़े जाने पर बच्चा तेजी से रोने लगता है, लेकिन फिर भी पुलिस उसे पकड़कर अपने साथ ले जाती है.


यह घटना न्यूयॉर्क के सायराक्यूज की है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी बच्चे को पकड़कर गश्ती कार में बैठाने की कोशिश कर रहा है. जबकि बच्चा जोर-जोर से रो रहा है. बच्चे पर आरोप लगा है कि वह पास के एक स्टोर से चिप्स से भरा एक बैग चुरा रहा था. जिस पुलिस बच्चे को पकड़कर ले जा रही थी, उस वक्त केनेथ जैक्सन नाम के एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया  और इंटरनेट पर वायरल कर दिया.


शख्स ने बच्चे की गिरफ्तारी का किया विरोध


वीडियो में केनेथ जैक्सन को पुलिसकर्मी से बात करते हुए भी सुना जा सकता है. वीडियो में केनेथ कह रहे हैं कि "तुम सब ये कर क्या रहे हो. बच्चे को हिरासत में क्यों ले रहे हो". जिसके जवाब में एक अन्य पुलिसकर्मी कहता है कि बच्चा सामान चुरा रहा था. केनेथ पुलिस की बात काटते हुए कहता है कि "नहीं यार वो बस सिर्फ चिप्स का एक बैग ही चुरा रहा था. तुम सब उसके साथ क्रूर और हत्यारे की तरह बिहेव कर रहे हो." 4 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मामला तब और ज्यादा तनाव से भरा हो जाता है, जब केनेथ पुलिस अधिकारियों को गाली दे देते हैं और उन्हें उनके नाम से बुलाने लगते हैं. 



इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो


केनेथ जैक्सन का कहना है कि उन्होंने बच्चे में एक डर देखा, जिसकी वजह से उन्हें पुलिस अधिकारियों को ऐसा करने से रोकना पड़ा. उन्होंने कहा कि बच्चों से बात करने का एक तरीका होता है, जिसका पुलिस ने पालन नहीं किया. पुलिस का व्यवहार उसके साथ बिल्कुल अस्वीकार्य था. बता दें कि ये वीडियो काफी पुरानी है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.   


ये भी पढ़ें: वाह क्या टैलेंट है! इस भारतीय शख्स ने 1 मिनट में ही तोड़ डाले 68 नारियल, VIDEO देख आप भी रह जाएंगे हैरान