देशभर में नवरात्रि का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार के मौके पर देशभर में सड़कों से लेकर गलियों तक में रोशनी और रंगारंग कार्यक्रम का एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. हालांकि जितना लोग उत्साह से नवरात्रि का त्योहार मना रहे हैं, उतनी मुसीबतों का सामना उन्हें इन दिनों सड़कों पर करना पड़ रहा है. मुंबई में नवरात्रि उत्सव के दौरान सड़कों पर भारी जाम देखा जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि लोगों को ऑटोरिक्शा लेने के लिए भी घंटों लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ रहा है. 


लोकल ट्रेन के हाल से तो आप बखूबी वाकिफ होंगे, लेकिन ये सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा है कि लोगों को ऑटो रिक्शा लेने के लिए भी लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. इन दिनों reddit पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि रिक्शे के इंतजार में लोगों की कितनी लंबी लाइन लगी हुई है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी हैरान रह गए हैं. दरअसल वीडियो में नजर आ रहे लोग पीक आवर्स के दौरान ऑटो शेयरिंग के लिए लाइन में लगे नजर आ रहे हैं.






 


यूजर्स ने पूछा- लोग क्यों नहीं लेते कैब सर्विस


इस वीडियो को देखने का बाद अधिकतर लोगों ने यह सवाल किया कि इतनी लंबी लाइन में लगे रहने के बजाय लोग ओला और उबर जैसी ऑनलाइन कैब सर्विस क्यों नहीं लेते. दरअसल पीक आवर्स के दौरान ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है. ऐसे वक्त पर कैब मिलना भी आसान नहीं होता. अगर किसी को मिल भी जाए तो कई बार ड्राइवर राइड कैंसिल कर देते हैं, जिसकी वजह से समय की बर्बादी होती है. लोग इसी समय की बर्बादी से बचने के लिए अक्सर ऑटो प्रेफर करते हैं. वायरल हो रहा ये वीडियो ठाणे स्टेशन का बताया जा रहा है. ठाणे में ऐसा नजारा अक्सर देखा जाता है. 


ये भी पढ़ें: रीढ़ की हड्डी तोड़ी...दिमाग से खून निकाला, जल्लाद ब्वॉयफ्रेंड ने 10 साल पुरानी गर्लफ्रेंड को दी 'दर्दनाक' मौत