एक जागरूक नागरिक जब कहीं किसी घटना को होते हुए देखता है तो तुरंत एक्टिव होकर उसके खिलाफ कोई एक्शन लेता है. अगर पुलिस विभाग से संबंधित घटना है तो पुलिस को सूचना देता है और आग लगने से जुड़ी घटना है तो फायर ब्रिगेड को बुलाता है. अब न्यूयॉर्क से एक घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक शख्स ने सामने वाली अपार्टमेंट बिल्डिंग में आग को धधकते हुए देखा. आग को देखते ही उसने बिना कुछ सोचे समझे फायर डिपार्टमेंट को कॉल कर दिया.


शख्स का नाम कीरन मरे है. कीरन न्यूयॉर्क में टहल रहे थे. तभी उनकी नजर अपार्टमेंट बिल्डिंग के एक घर में पड़ी, जिसकी खिड़की खुली हुई थी. उन्होंने देखा कि घर में आग जल रही है. आग को देखते ही कीरन कुछ समझ नहीं पाए और तुरंत फायर डिपार्टमेंट को फोन घुमा दिया. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अपार्टमेंट के एक घर में आग धधक रही है और अपार्टमेंट के नीचे फायर डिपार्टमेंट की दो गाड़ी खड़ी है, जो लगातार सायरन बजा रही है. 


क्या सच में जल रही थी आग?


जब फायर डिपार्टमेंट की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, तो शख्स को एक जरूरी बात पता चली. उसने देखा कि जिसको वो आग समझ रहा था, वह तो टीवी में चल रही कोई वीडियो थी. यानी टीवी में आग धधकने की वीडियो चल रही थी, जिसे दूर से देखने पर शख्स को लगा कि अपार्टमेंट में आग लग गई है. शख्स ने बताया कि आठ फुट का टीवी था, जिसमें चल रहा आग जलने की वीडियो बिल्कुल ऐसा लग रहा था, जैसे घर में सचमुच आग लगी हो. 



यूजर्स ने की शख्स की तारीफ 


सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने कीरन द्वारा किए गए काम को सही बताया है और कहा है कि वह एक जागरूक व्यक्ति हैं, फिर चाहे भले ही उनका अंदाजा गलत निकला हो. एक यूजर ने कहा, 'ये सचमुच आग जैसा दिखाई दे रहा है. आपने बिल्कुल सही काम किया है भाई.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'आपने सही काम किया है. भविष्य में अपने आपको ऐसे सही काम करने से बिल्कुल न रोकें.'


ये भी पढ़ें: एस्केलेटर पर पहली बार चढ़ रही थीं दो महिलाएं, तभी मुंह के बल गिरी! वायरल हुआ ये VIDEO