हार्ट अटैक के मामले इन दिनों तेजी से बढ़ते देखे जा रहे हैं. किसी को जिमिंग के दौरान हार्ट अटैक आया तो किसी को शादी-बारात में डांस करने के दौरान दिल का दौरा पड़ा. हार्ट अटैक की दिन-ब-दिन बढ़ती घटनाओं ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है. क्योंकि इस बीमारी में कई लोगों की इलाज मिलने से पहले ही मौत हो जाती है. हालांकि लिथुआनिया के एक शख्स ने इस बीमारी को अपना काम निकालने के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया है.
लिथुआनिया के इस शख्स ने इस बीमारी के बहाने से एक-दो नहीं, बल्कि कुल 20 रेस्टोरेंट को चूना लगाया है. जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं. लिथुआनिया की राष्ट्रीयता वाले इस शख्स का नाम एडास है, जिसकी उम्र 50 साल है. ये शख्स एलिकांटे में रहता है. इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, एडास ने 20 रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाया, लेकिन बिल नहीं दिया. बिल से बचने के लिए उसने एक ऐसी तरकीब अपनाई थी, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया कि कोई इतना बड़ा नाटक कैसे कर सकता है.
हार्ट अटैक का करता था नाटक
दरअसल ये शख्स जिस भी रेस्टोरेंट में जाता था, वहां जाकर अपनी पसंद की सारी चीजें आर्डर कर लेता था. कई गिलास व्हिस्की पीता था और डेजर्ट भी खाता था. ये सब खाने के बाद जब उसने बिल थमाया जाता था, तब वह अपने सीने पर हाथ रखकर ऐसा जताता था कि उसे हार्ट अटैक आ रहा हो. वह रेस्टोरेंट में हार्ट अटैक का नाटक करते-करते बेहोश होकर जमीन पर गिर जाता था. इसके बाद लोगों से कहता खा कि वो उसे अस्पताल लेकर जाएं क्योंकि उसे हार्ट अटैक जैसा महसूस हो रहा है.
पहनता था डिजाइनर कपड़े
सिर्फ इतना ही नहीं, एडास बन-ठन कर डिजाइनर कपड़े पहनकर रेस्टोरेंट में घुसता था, जैसे कि कितना अमीर और पैसे वाला हो. वह खुद को रूसी टूरिस्ट बताया करता था और कई भाषाओं को मिलाकर बात करता था. मेन्यू मांगकर वह एक साथ कई सारी खाने की चीजें ऑर्डर करता था. एडास ने एक साल में यही नाटक 20 अलग-अलग रेस्टोरेंट में किया. हालांकि जब वो ब्यून कॉमर रेस्टोरेंट में खाने के लिए आया तो वहां वह अपने ड्रामे को दोहरा नहीं सका. इस रेस्टोरेंट के मैनेजर मोइसेस डोमेनेच ने एडास को बिना बिल दिए भागते हुए पकड़ लिया, तब वह पुलिस की निगाह में आया. ऐडास को अब गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि उसने कोर्ट के समन और जुर्माने पर ध्यान नहीं दिया और उसे नजरअंदाज कर दिया.
ये भी पढ़ें: अचानक गुलाबी हो गया आसमान! किसी ने कहा 'प्रलय का संकेत'...तो किसी ने बताया 'दुनिया का अंत', आखिर क्या है असली रहस्य?